एप डाउनलोड करें

अपोलो ने जयललिता के निधन की खबर की खारिज, सोशल मीडिम में चली अफवाहें

दिल्ली Published by: पालीवाल वाणी ब्यूर Updated Mon, 05 Dec 2016 06:31 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

तमिलनाडु। तमिलनाड की मुख्यमंत्री और AIADMK पार्टी प्रमुख जे.जयललिता के निधन की खबर को अपोलो अस्पताल ने तुरंत खा‍रिज कर दिया. तमिल चैनलों ने जयललिता के निधन की खबर दी थी. अपोलो अस्पताल ने जयललिता के निधन की खबर को गलत करार दिया है और कहा कि उनका इलाज चल रहा है। जयललिता की सेहत को लेकर अटकलों को तब बढ़ावा मिला, जब पार्टी मुख्यालय में झंडा आधा झुका दिया गया. हालांकि कुछ मिनटों बाद झंडे को फिर से ऊपर कर दिया गया. अपोलो अस्पताल की तरफ से बताया गया कि अपोलो और एम्स के डॉक्टरों की टीम जयललिता का लगातार इलाज कर रही है। सोशल मीडिय में चली रही खबर को बेबूनियाद बताया है।किसी भी अफवाहंों पर ध्यान नहीं द ओर शांति बनाएं रखें। अभी जयललिता का इलाज चल रहा है, हालात बहुत नाजूक है। किसी भी समाचार की आधिकारिक पूष्टि होना बाकी है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next