फतेहनगर । भाजपा मण्डल अध्यक्ष महेश चन्द्र सोनी ने बताया कि बीजेपी मण्डल फतेहनगर सनवाड की बेठक सोनी समाज भवन में होगी। बैठक में युवा मोर्चा प्रदेश अध्य्क्ष एवम् सांसद माननीय सीपी जोशी सा. ,माननीय विधायक दलीचंद जी डांगी, प्रभारी कुराबड़ प्रधान अस्मा ख़ान जी, नगरपालिका चेयरमेन ज्ञानचंद जी पाटोदी आदि उपस्थित रहें।
वल्लभनगर उपखंड अधिकारी मुकेश जी कलाल को विधाई देते हुए सरपंच संघ भिंडर इस मौके पर तहसीलदार भँवर लाल सुथार ,सरपंच भगवती लाल मेनारिया,अशोक कुमार जैन,नाना लाल जणवा, सत्यनारायणआमेटा,रूपगिरि जी,नारायनरावत बाठेड़ा खुर्द,चम्पालाल बग्गड़,भवर लाल भोपा खेड़ा,आदि कई गणमान्य नागरिक उपस्थितीत थे।
विजय नगर थाने पर जमा हो रही लोगो की भीड़..
नशेडी युवको ने की एक अन्य युवक से मारपीट करने के साथ बिल्डिंग से फेंकने की सुचना।
भोपाल। दिल का दौरा पड़ने से सेंट पॉल स्कूल की छात्रा की मौत
कांग्रेस हाईकमान द्वारा युपी में डा0 संजय सिंह (राज्य सभा सदस्य ) प्रचार समिति के अध्यक्ष बनाये गये।
शीला दीक्षित काग्रेंस की तरफ से युपी सीएम उम्मीदवार घोषित: सूत्र
टोकखुर्द देवास से: ब्रेकिंग।प्रतापगढ़। कल शुक्रवार को भाजपाई घेरेगें कोहड़ौर थाना। पूर्व विधायक व भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजेश मिश्र सौरभ की अगुवाई में थाने का 11 बजे दिन में होगा घेराव। शिव मोहन।
नॉएडा : सेंटर फॉर सेवेिएर क्राइम इन्वेस्टीगेशन कार्यालय सेक्टर -6 में साइबर अपराधों के नये आयाम पर विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई है। जिसमे साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ मोजूद रहे। साइबर क्राइम पर कंट्रोल करने को लेकर भी चर्चा की गई। इस मोके पर कस्टमर एक्सप्रिएंस चन्दन छाबरा और सीनियर लेवल काउंसलर लवानिया चन्दन अपनी टीम के साथ एवं साइबर अपराध आंदोलन केंद्र,नॉएडा की टीम तथा नॉएडा के सभी छेत्राधिकरी एवं थाना प्रभारी मोजूद थे।
भारतीय जनता युवा मोर्चा लखनऊ महानगर का ऐलान.... कल अपरान्ह 11:30 बजे होगा अखिलेश यादव के आवास का घेराव । भाजपा प्रदेश मुख्यालय से होगा पैदल मार्च ।
Reporter kamalakar Mishra मायाअवध /पूर्वाचल शौर्य , टोकखुर्द देवास से:
लखनऊ-यूपी 4 आईजी जोन स्तर के अफसरों के तबादले,एसकेएस प्रताप कुमार आईजी जोन इलाहाबाद,आरके चतुर्वेदी आईजी इंटेलीजेंस लखनऊ,मुथा अशोक जैन आईजी सुरक्षा लखनऊ,पीके मिश्रा आईजी लोक शिकायत लखनऊ
देवास खातेगांव के पत्रकार सुनील यादव आमीन मंसूरी के खिलाफ गलत खबर छापने वाली निजी प्रेस अखबार को दिलवाया मानहानि का नोटिस ।
पत्रकार सुनील यादव ,आमीन मंसूरी
Reporter kamalakar Mishra मायाअवध /पूर्वाचल शौर्य