एप डाउनलोड करें

नई नवेली दुल्हन ने आशिक के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

अपराध Published by: Paliwalwani Updated Tue, 27 Dec 2022 01:22 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उत्तर प्रदेश - खेरागढ़ : नई नवेली दुल्हन ने आशिक के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट 6 महीने पूर्व ही हुई थी शादी. शादी के सात फेरे के बाद सात जन्म एक दूसरे के साथ रहने की कसम खाने वाली पत्नी नहीं अपने पति की बन गई कातिल. आशिक के साथ मिलकर पति को उतार दिया मौत के घाट उत्तर प्रदेश   खेरागढ़ पुलिस ने कत्ल की खौफनाक वारदात का खुलासा किया है. पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में उस नई नवेली दुल्हन को गिरफ्तार किया है.

जिसकी शादी अभी 6 महीने पहले ही युवक से हुई थी. किसी ने सोचा भी नही थी कि पत्नी ही कातिल निकलेगी. प्रेमी के साथ मिलकर कत्ल की खौफनाक साजिश रचने वाली पत्नी भूदेवी उसके प्रेमी प्रियंकेश और वारदात में शामिल तीसरे आरोपी छोटू को खेरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि शादी के पहले से प्रियंकेश और भूदेवी के प्रेम संबंध है. शादी के बाद भी भूदेवी अपने हलवाई पति झम्मन को पसंद नही करती थी. मौका पाकर भूदेवी ने प्लानिंग रची और प्रियंकेश ने अपने साथी छोटू के साथ मिलकर झम्मन का काम तमाम कर दिया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next