छात्रा की संदिग्ध हालत में जहर खाने से मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार दीना मल्ली, पहाड़पानी निवासी सरिता (18) मंगलवार को स्कूल गई थी। स्कूल से घर आने के बाद उसने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर गटक लिया। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया। बुधवार को एसटीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज चौकी प्रभारी बीसी मासीवाल ने बताया कि पोस्टमॉर्टम कर शव का परिजनों को सौंप दिया है।