एप डाउनलोड करें

बहन की मांग का सिंदूर भाई ने ही उजाड़ा : युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

अपराध Published by: Paliwalwani Updated Sun, 07 Nov 2021 11:05 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जंगीपुर : विगत 24 अक्टूबर 2021 को थानाक्षेत्र के यादव मोड़ पर युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या किसी और ने नहीं की बल्कि मृतक की बहन के भाई (साला) ने ही भाड़े के हत्यारों से कराई थी. इस मामले में पुलिस ने हत्या करने वाले 4 बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया हैं. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त अवैध असलहा भी बरामद कर लिया है.  24 अक्टूबर 2021 को काम पर जा रहे बाइक सवार जितेंद्र यादव को बदमाशों ने दिनदहाड़े यादव मोड़ पर गोली मार दी थी. इस मामले में पुलिस तफ्तीश जांच में दिनरात जुटी हुई थी और उसे मृतक के सेमरा चक फैज निवासी साले अरविंद पिता संतू यादव का हाथ मिला. जिसके बाद पुलिस ने पूरी जांच की. इसके बाद मुखबिर की सूचना के आधार पर देवकठिया मोड़ स्थित एक छप्पर से हत्या करने वाले नंदगंज के मुड़वल निवासी प्रेम यादव उर्फ प्रिंस व बीकापुर निवासी राहुल यादव को धर दबोचा और थाने लाए. पकड़े गए आरोपी प्रिंस ने बताया कि मृतक के साले अरविंद ने ही उनसे जितेंद्र की हत्या करने को कहा था. क्योंकि जितेंद्र से अरविंद के बहन की शादी हुई थी और किसी विवाद के बाद जितेंद्र ने उसकी बहन को छोड़ दिया था. काफी पंचायत के बावजूद जब सुलह नहीं हुई तो अरविंद ने उसकी हत्या का निर्णय ले लिया. 24 अक्टूबर 2021 को जब अरविंद को पता चला कि जितेंद्र दूसरी शादी करने जा रहा है तो तमतमाए अरविंद ने प्रिंस को पिस्टल देकर जितेंद्र की हत्या करने को कहा. जिसके बाद उसने संदीप यादव व सोनू यादव के साथ मिलकर जितेंद्र को यादव मोड़ पर गोली मार दी. इस मामले में पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त प्रतिबंधित 9 एमएम की पिस्टल समेत दो कारतूस व दो बाइक भी बरामद की है. साथ ही उनकी निशानदेही पर आरोपी संदीप व सोनू को भी गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया. टीम में एसओ जितेंद्र सिंह समेत क्राइम ब्रांच प्रभारी राकेश सिंह, एसआई सुनील तिवारी, विजयकांत द्विवेदी, सुनील शुक्ल, अनूप यादव आदि रहे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next