नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने एक पति के कत्ल के मामले में 10 साल बाद उसकी पत्नी को अलवर से गिरफ्तार किया है. पति की हत्या के बाद उसके शव को 165 किलोमीटर दूर ठिकाने लगा दिया था. आरोपी महिला पर दिल्ली पुलिस ने 50 हज़ार का इनाम भी रखा हुआ था. क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट सीपी आलोक कुमार के अनुसार दिल्ली के रहने वाले रवि का कत्ल 22 मार्च 2011 में कापसहेड़ा में हुआ था. कत्ल के बाद 10 साल से लगातार उसकी पत्नी शकुंतला फरार चल रही थी. कमल को दिल्ली पुलिस ने 2018 में गिरफ्तार कर लिया था लेकिन रवि की पत्नी शकुंतला पिछले 10 साल से फरार थी. क्राइम ब्रांच को खबर मिली थी कि शकुंतला अलवर में कहीं छिप कर रह रही है, उसके बाद अलवर से शकुंतला को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शकुंतला ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि साल 2011 में उसकी शादी रवि के साथ हुई थी लेकिन साथ ही कमल नाम के एक व्यक्ति से प्रेम कर बैठी और उसके अवैध संबंध हो गए थे. मेरे और कमल के अवैध संबंधों का पति रवि लगातार विरोध करता था. इसके बाद शकुंतला ने अपने प्रेमी कमल के साथ मिलकर एक साजिश रची और 22 मार्च 2011 को उनकी योजना के अनुसार शकुंतला ने रवि से बोला वह उसे अपनी बहन के घर समालखा नई दिल्ली में ले जाए. कमल सिंगला और गणेश कुमार पहले से ही सैंट्रो कार में उनका इंतजार कर रहे थे. शकुंतला को उसकी बहन के घर के पास छोड़ने के बाद, कमल रवि को यह कहते हुए ड्राइव पर ले गया कि वह उससे अकेले में बात करना चाहता है. सुनसान जगह पर पहुंचकर कमल ने रवि का रस्सी से गला घोंट दिया. कमल और गणेश फिर शव को राजस्थान के अलवर के टपुकड़ा गांव ले गए और रवि के शव को एक खाली इमारत में ठिकाने लगा दिया. महिला की साल 2011 में रवि के साथ शादी हुई थी लेकिन साथ ही कमल नाम के एक शख्स से उसके अवैध संबंध हो गए थे. इन अवैध संबंधों का पति रवि लगातार विरोध करता था.