रायपुर : राजधानी रायपुर में आपसी विवाद में 10-12 छात्रों ने मिलकर एक छात्र की बुरी तरह पिटाई कर दी. जिसमें छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में घायल छात्र को एम्बुलेंस से अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है मृतक खमतराई शासकीय स्कूल में 10 वीं का छात्र है. थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि खमतराई उच्चतर माध्यमिक शाला में दो गुटों में विवाद का मामला सामने आया है, जिसमें एक 10वीं का छात्र बुरी तरह घायल हो गया. जिसे अंबेडकर अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन तब उसकी मौत हो चुकी थी.