एप डाउनलोड करें

पुलिस ने कोल हुक्का बार में छापामार कार्यवाई के दौरान लड़कों और लड़कियों को पकड़ा-सभी नशे में चुर

अपराध Published by: Sunil Paliwal...✍ Updated Thu, 25 Jul 2019 02:04 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नशे में चूर लड़कियां पुलिस से बोली- कार्रवाई बाद में करना पहले ये देखो, फिर जो हुआ वो...

बिलासपुर। कल रात पुलिस ने कोल हुक्का बार में छापामार कार्रवाई की और लड़कों और लड़कियों को पकड़ा लेकिन इस कार्यवाई के दौरान पुलिस का सिर शर्म से झुक गया। जब लड़कियों ने कहा कि हमारे ऊपर कार्यवाई बाद में करना पहले ये देखो। दरअसल पुलिस टीम ने अपने ही खेमे के एक पुलिस अधिकारी को शराब के नशे में लिप्त पाया। आईजी कार्यालय में पदस्थ एक आरक्षक भी वहां पहले से मौजूद था।

आरक्षक युवक और युवतियों के साथ हुक्का पी रहा था। पुलिस को देखकर, उसने लड़की के जन्मदिन की पार्टी कहकर पुलिस के आने का विरोध करना शुरू कर दिया। उसने आईजी कार्यालय में अपनी पहुँच के आधार पर पुलिस पर धाक जमाने की कोशिश की। कार्यवाई की चेतावनी के बाद आरक्षक शांत हो गया। कई स्थानों में पर ऐसे मामले आम दिख जाएगे...लेकिन पुलिस प्रशासन भी क्या करे..जब माँ-बाप अपने बच्चों की हरकतों पर नजर नहीं रखते हुए उठते पुलिस प्रशासन पर जब ऊंगली उठाते है, जब कोई हादसा हो जाता है। काश माँ-बाप अपने बच्चों पर नजर रखे तो पुलिस प्रशासन शहर की सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान देकर होने वाले अपराध को मुस्तैदी से रोक सकते है। पुलिस प्रशासन को इस कार्यवाही पर जनता ओर मीडिया की ओर से बधाई।
इधर युवतियां पुलिस को ही कानून सिखाने लगी-उनकी चर्चा पढ़े
● पुलिसः मैडम, अपना नाम बताइए।
● युवतीः तुम नहीं जानते कि महिला पुलिस के बिना तुम हमसे पूछताछ नहीं कर सकते।
● पुलिसः मैडम, आप जहां खड़ी हैं, और आप जिस भी हालत में हैं, यह जगह उसके लायक नहीं हैं।
● युवतीः मैं अपना नाम नहीं बताऊंगी, मुझे कानून की पूरी जानकारी है।
● पुलिसः मैडम, हम भी कानून जानते हैं, हम आपसे छह फीट दूर हैं।
इसी बीच, एक और युवक जो नशे में है वह लड़की के पास आता है और कहता है, हैप्पी बर्थ डे। इसके बाद पुलिस किनारे हो जाती है।

शैलेश ने मामला सदन में उठाया

बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडे ने कुछ दिनों पहले विधानसभा में एक ध्यान सत्र के दौरान पूरे राज्य में चलाए जा रहे हुक्का बारों के बारे में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। शैलेश ने राज्य के युवाओं के भविष्य के बारे में भी सवाल उठाए और हुक्काबार के संचालन पर सवाल उठाए। पांडे ने विधानसभा में कहा था कि भावी पीढ़ी नशे के प्रभाव में आ रही है। पूरे राज्य में 300 से अधिक हुक्का बार चल रहे हैं। (मीडियावाला.इन)
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal ... ✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next