एप डाउनलोड करें

पीजी मालिक प्रेम जाल में फंसाकर लूट रहा था आबरू…

अपराध Published by: Paliwalwani Updated Tue, 15 Mar 2022 01:52 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नोएडा : नोएडा के मामूरा गांव में एक पीजी मालिक ने वहां रह रही युवती से कथित रूप से बलात्कार किया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर सोमवार को आरोपी पीजी मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। फेज-तीन के थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी विश्वास बैसोया मामूरा गांव में पीजी चलाता है, जहां 22 वर्षीय पीड़िता किराये पर रहती है। पीड़िता का आरोप है कि विश्वास ने खुद को कुंवारा बताकर उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और उससे कई दिनों तक बलात्कार किया। त्रिवेदी ने बताया कि जब युवती को पता चला कि आरोपी पहले से ही शादीशुदा है तो उसने इस बात का विरोध किया, जिसके बाद आरोपी ने उससे बदसलूकी की और कुछ दिन पूर्व उसकी स्कूटी में टक्कर भी मार दी थी। इस मामले में सेक्टर-63 पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने रविवार रात को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने सोमवार दोपहर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next