दतिया : पंडोखर धाम के महंत गुरुशरण महाराज को जान से मारने की धमकी देने का वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित होने के बाद सोनू शर्मा निवासी थाटीपुर ग्वालियर, हाल पंडोखर के आवेदन पर पुलिस ने वीडियो में जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपित के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की है।
सोमवार शाम को पंडोखर धाम के महंत गुरुशरण महाराज और उनसे संबंधित सोनू शर्मा को आरोपित महेश श्रीवास निवासी ग्वालियर द्वारा जान से मारने की धमकी देने का वीडियो इंटरनेट पर बहुप्रसारित हुआ था। जिसकी जानकारी लगने पर फरियादी सोनू शर्मा ने महेश श्रीवास के विरुद्ध पंडोखर थाने में वीडियो सहित आवेदन देकर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करने की गुहार लगाई थी।
इस पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध के एफआइआर दर्ज कर मामला जांच में लिया गया है। वीडियो में आरोपित महेश, पंडोखर धाम महंत गुरुशरण महाराज को जान से मारने की बात कह रहा है। साथ ही किसी पुराने मामले में उसे झूठे केस में फंसाए जाने से परेशान होने का भी उसने वीडियो में जिक्र किया है। उक्त वीडियो बहुप्रसारित होने के बाद आरोपित पर मामला दर्ज करने की यह कार्रवाई की गई है।