रोहतास. रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के रामपुर नरेश गांव में पारिवारिक विवाद में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या गोली मारकर कर दी. इसके बाद घर के लोग और पड़ोसियों ने उसे पकड़कर धुन दिया और पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पब्लिक की पिटाई से हत्या के आरोपी पति की हालत नाजुक है.
यह वारदात रोहतास जिले में हुई है. यहां के करगहर थाना क्षेत्र के रामपुर नरेश गांव में आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है. पति की पहचान ज्योति प्रकाश चौधरी के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि पति ज्योति प्रकाश चौधरी और उसकी पत्नी सोना देवी के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. सासाराम के चितौली के रहने वाले कामता चौधरी की बेटी सोना देवी से 2019 के जून में ज्योति प्रखाश की शादी हुई थी. ज्योति प्रकाश करगहर के रामपुर नरेश के रहनेवाले जवाहर चौधरी का बेटा है. शादी के बाद एक बेटा भी हुआ है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. इसी विवाद में ज्योति प्रकाश ने अपने दुधमुंहे बच्चे के सामने देसी कट्टा से अपनी पत्नी सोना देवी की हत्या कर दी.
इस हत्या के बाद घरवालों ने ज्योति प्रकाश को दबोच लिया. घर में मचे कोहराम के बीच पड़ोसी भी जुट आए. सबने मिलकर ज्योति प्रकाश की खूब धुनाई की, फिर पुलिस को सौंप दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सोना देवी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भिजवाया है और आरोपी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.