रतलाम. मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में सरकारी वेयर हाउस कारपोरेशन के मैनेजर ने सल्फास की गोलियां खाकर खुदकुशी कर ली है. बताया जा रहा है कि शनिवार को मैनेजर आरडी शर्मा ने सल्फास की गोलियां खा ली थी. जिसके बाद उन्हें उज्जैन अस्पताल रेफर किया गया, यहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया, जिसमें उन्होंने भाजपा से जुड़े दो वेयरहाउस संचालकों पर प्रताड़ना का आरोप लगया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मप्र वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के आलोट शाखा प्रबंधक आरडी शर्मा ने शनिवार को आत्महत्या कर ली है. उन्होंने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें ताल के दो निजी वेयर हाउस संचालकों मनोज काला और राजेश परमार को मौत का जिम्मेदार बताया है. दोनों भाजपा से जुड़े हैं. राजेश ताल का पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष है, जबकि मनोज सांसद का नजदीकी है.
पूरा मामला सामने आने के बाद ताल और आलोट क्षेत्र के सभी वेयर आउस सील कर दिए गए हैं. ग्वालियर निवासी वेयर हाउस मैनेजर आरडी शर्मा आलोट में किराए के मकान में अकेले रहते थे. शनिवार को कमरे में ही उन्होंने सल्फास खा लिया. इससे उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें उज्जैन रेफर किया गया. वहां एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान की मौत हो गई आलोट पुलिस ने घटना के वक्त तो मैनेजर का कमरा सील कर दिया था, पर रविवार को कमरे का ताला खोलकर जांच- पड़ताल की.
जानकारी के मुताबिक मृतक आरडी शर्मा ग्वालियर के रहने वाले थे. आलोट में वह किराए का कमरा लेकर रह रहे थे. शनिवार को उन्होंने सल्फास की गोलियां खा ली. जिसके बाद करीबी उन्हें उज्जैन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
पुलिस को घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट मिला है. इसमें मनोज काला और राजेश परमार के नाम का जिक्र है. बताया कि दोनों वेयरहाउस संचालकों ने गोदाम का स्टॉक गायब कर दिया था. वह मानसिक रूप से उन्हें प्रताड़ित कर रहे थे. दोनों वेयर हाउस संचालक बीजेपी से जुड़े बताए जा रहे हैं. ग्वालियर से आए परिजनों ने आलोट थाने में पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.