एप डाउनलोड करें

फिल्मी अंदाज में कोर्ट के रिकार्ड रूम में वकील की तमंचे से गोली मारकर हत्या

अपराध Published by: Paliwalwani Updated Mon, 18 Oct 2021 10:15 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

लखनऊ :  उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर कोर्ट में आज उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक बदमाश ने दिन दहाडे कोर्ट के रिकार्ड रूम में फिल्मी अंदाज में एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी. कोर्ट परिसर में हत्या होने से पूरी कचहरी में हड़कंप मच गया. भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. डीएम-एसपी ने मौके पर पहुंचकर मौका-मुआयना किया है. शाहजहांपुर में स्थित सदर बाजार कोर्ट की तीसरी मंजिल पर वकील भूपेंद्र प्रताप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया. जब वकील भूपेंद्र किसी काम से कोर्ट के रिकॉर्ड रूम में गए थे. गोली मारने के बाद बदमाश तमंचा मौके पर छोड़कर भाग निकला. घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है. कोर्ट के सभी गेट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मामला थाना सदर बाजार कोर्ट का है. पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है. अभी हत्या का कारण भी स्पष्ट नहीं हो सका है.  

अधिवक्ता  भूपेंद्र पर भी 18 मुकदमें पंजीकृत :  शहर के मोहल्ला ईदगाह निवासी अधिवक्ता भूपेंद्र प्रताप सिंह 36 ने दो साल पहले कचहरी में वकालत शुरू की थी. इससे पहले यह टीचिंंग करते थे. सोमवार को भूपेंद्र सिंह कचहरी में तीसरी मंजिल पर रिकार्ड रूम में कागज चेक करने गए थे. दोपहर करीब सवा 12 : 00 बजे हमलावरों ने भूपेंद्र पर तमंचे से गोली मारी दी और फरार हो गए. उनके पीछे से गोली मारी गई। बताते हैं कि भूपेंद्र पर भी 18 मुकदमें पंजीकृत हैं. कचहरी परिसर में गोली चलने से हड़कंप मच गया. तमाम वकील मौके पर दौड़कर पहुंच गए. भूपेंद्र सिंह खून से लथपथ गैलरी में पड़े थे. उनकी सांसें थम चुकी थी. शव से कुछ दूरी पर 315 बोर का तमंचा पड़ा था. पुलिस ने तुरन्त ही कचहरी के गेटों की नाकाबंदी कराकर चेकिंग कराई. वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कोर्ट परिसर में वकील की हत्या के बाद अधिवक्ताओं ने कचहरी स्थित तिराहे को जाम कर दिया. उन्होंने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने हत्या के आरोप में अधिवक्ता सुरेश गुप्ता को गिरफ्तार किया है. मामले के पीछे किराएदारी का विवाद बताया है. पुलिस के अनुसार सिंजई में अधिवक्ता सुरेश गुप्ता के घर पर भूपेंद्र सिंह रहते थे. किराएदारी को लेकर भूपेंद्र का सुरेश गुप्ता से विवाद हो गया था. तब से अब तक दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ कई मुकदमें दर्ज कराए हैं. पुलिस के अनुसार सुरेश गुप्ता ने जुर्म स्वीकार कर लिया है. 

ये खबर भी पढ़े : शिल्पा शेट्टी ने न्यू हेयर स्टाइल को अंडरकट बज कट बताया : नया हेयरस्टाइल की हो रही है खूब चर्चा

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next