एप डाउनलोड करें

झारखंड : छात्राओं को गंदे-गंदे Video दिखाता था रेजिडेंशियल स्कूल का हेडमास्टर, साथी के साथ पहुंचा जेल

अपराध Published by: Pushplata Updated Sun, 20 Aug 2023 09:00 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

दुमकाः झारखंड के दुमका में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। खबर ऐसी जगह की है, जिसे शिक्षा का मंदिर कहा जाता है। आरोप है कि एक आवासीय विद्यालय (Residential School) का हेड मास्टर बालिकाओं के साथ अभद्र व्यवहार करता था। इतना ही नहीं, उन्हें गंदे-गंदे वीडियो भी दिखाता था। घिनौनी हरकत के आरोप सामने आने के बाद फिलहाल हेड मास्टर अपने साथी के साथ अपनी असल जगह यानि जेल में पहुंच गया है।

पुलिस में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार दुमका जिले के कड़हलबिल में कल्याण विभाग की तरफ से अनुसूचित जनजाति की बालिकाओं को बेहतर शिक्षा अवसर प्रदान करने के लिए एक आवासीय बालिका उच्च विद्यालय चलाया जा रहा है। जब इस स्कूल की छात्राओं की तरफ से हेड मास्टर शैलजानंद झा और यहां रात में चौकीदारी करते शिवपूजन पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया गया तो हल्ला मच गया। छात्राओं की मानें तो हेड मास्टर और उसका चौकीदार साथी न सिर्फ  लड़कियों के साथ हरकतें करते हैं, बल्कि स्कूल से निकाल दिए जाने और बदनाम कर दिए जाने की धमकी देकर दबाव में ले लेते हैं। उन्हें अश्लील वीडियो भी दिखाते हैं। इसके अलावा ये दोनों दो शिक्षकों पंकज और गुलशन के साथ विद्यालय परिसर में ही बैठकर शराब भी पीते हैं।

यह संवेदनशील मामला जब जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कच्छप के संज्ञान में आया, उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत दी। नगर थाने में दर्ज प्राथमिकी में हेड मास्टर शैलजानंद झा, रात्रि प्रहरी शिवपूजन, शिक्षक पंकज और गुलशन को आरोपी बनाया गया है। साथ ही शुक्रवार को इन चार में से दो आरोपियों हेड मास्टर और रात्रि प्रहरी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद इन दोनों को कोर्ट में पेश किया गया तो वहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उधर, इस मामले में  जांच के लिए जिला प्रशासन ने प्रशिक्षु आईएएस प्रांजल ढांढा और कार्यपालक दंडाधिकारी सुप्रिया एक्का के नेतृत्व में एक टीम बनाई है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next