एप डाउनलोड करें

indore news : रणजीत हनुमान की प्रभात फेरी में हत्या

अपराध Published by: paliwalwani Updated Thu, 04 Jan 2024 09:53 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : रंजीत हनुमान मंदिर प्रभात फेरी में चाकूबाजी हो गई. जिससे एक युवक की हत्या की खबर आई है. युवक दोस्तो के साथ फेरी में गया था.

अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र की घटना होना बताया जा रहा है. मृतक का नाम शुभम रघुवंशी है. सुबह करीब 7 बजे फेरी में धक्का मुक्की को लेकर विवाद हुआ जिसमे शुभम की जान चले गई. लगभग 3 लाख से अधिक लोगों की भीड़ प्रभात फेरी में शामिल होने का अनुमान है. 

पुलिस के अनुसार मृतक शुभम रघुवंशी निवासी गोमा की फेल अपने दोस्तों के साथ रणजीत हनुमान की प्रभातफेरी देखने गया गया था. फेरी में धक्का-मुक्की के दौरान चाकूबाजी हो गई. इस दौरान शुभम को गले में चाकू लग गया. शुभम रघुवंशी के दोस्त उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन ज्यादा खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई. शुभम रघुवंशी के दोस्तों ने पुलिस को बताया कि भीड़ में पता नहीं चला कि चाकू किसने मारा.

पुलिस के अनुसार मृतक शुभम रघुवंशी (25 वर्ष) अपने दोस्तों के साथ रणजीत हनुमान की प्रभातफेरी देखने गया गया था. फेरी में धक्का-मुक्की को लेकर उसका किसी से विवाद हो गया था. इसी बात को लेकर चाकूबाजी हो गई. घटना में शुभम की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next