इंदौर.
इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री राकेश गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह द्वारा दिए गए है।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन 4 इंदौर श्री ऋषिकेश मीना द्वारा अति. पुलिस उपायुक्त जोन-04 इंदौर श्री आनंद यादव व सहायक पुलिस आयुक्त सराफा श्री हेमन्त चौहान को नार्को ड्रग्स की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष कार्ययोजना के साथ कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। उक्त दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना सराफा द्वारा 50 लाख रुपए कीमत की MD ड्रग्स के साथ शातिर आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
दिनाक 16.10.2024 को थाना प्रभारी सराफा हमराही फोर्स के साथ पैदल इलाका भ्रमण के दौरान जैसे ही कस्तूरवा पानी की टंकी के पीछे पुलिस लाईन के ग्राउण्ड में मय फोर्स के पहुंचे तो यहाँ एक वाहन MPOWE6316 क्रेटा कार संदिग्ध अवस्था में खड़ा हुआ था जिसको मय फोर्स के साथ पास जाकर देखा तो दो व्यक्ति उसमे आगे बैठे दिखे जिनके पास पहुँचकर गाड़ी में बैठे दोनों व्यतियों से उनका नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम (01) पारस उर्फ छोटा पारस बसोड उम्र 35 साल निवासी आराधना नगर इन्दौर (02) रिंकू उर्फ रूपेश चौधरी उम्र 36 साल निवासी महावर नगर इन्दौर का होना बताया।
उक्त दोनों ब्यक्ति पुलिस की मौजूदगी को देखकर काफी घबराए हुए लगे और बार-बार अपनी क्रेटा कार की पीछे की सीट पर देखने लगे जिससे प्रतीत हुआ कि अवश्य ही गाड़ी के अंदर कोई संदिग्ध वस्तु है। जिससे गाड़ी के अंदर देखने पर एक थैली पीछे की सीट पर बीच में रखी हुई दिखी जिसके संबंध में पुछताछ की तो आरोपी कभी कुछ-कभी कुछ बताने लगे। पंचानो के समक्ष देखने पर उक्त पदार्थ अवैध मादक पदार्थ एम.डी. ड्रग्स होना पाया गया। आरोपियों के कब्जे से मिले अवैध मादक पदार्थ एम.डी. ड्रग से भरी पारदर्शी पालिथीन थैली का बजन किया जो मय पारदर्शी पालिथिन के 506 ग्राम होना पाया गया
बाद आरोपीगण 01. पारस उर्फ छोटा पारस 02. रिकू उर्फ अन्ना उर्फ रूपेश चौधरी का कृत्य अपराध धारा 8/22 एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से आरोपियों के कब्जे से मिले मूल माल अवैध मादक पदार्थ एम. डी. ड्रग वजनी 506 ग्राम अर्टीकल कीमती करीबन 50 लाख रूपये, एक वन प्लस कीमती करीवन 5 हजार रूपये व एक ओपो कम्पनी का कीमती करीबन 6 हजार रूपये, एक काले रंग की क्रेटा कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर MP09WE6316 है को विधिवत जप्त किया गया।
विवेचना के दौरान अपराध में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा आरोपी 01. पारस उर्फ छोटा पारस बसोड उम्र 35 साल निवासी आराधना नगर इन्दौर 02. रिकू उर्फ रूपेश चौधरी उम्र 36 साल निवासी महावर नगर इन्दौर को गिरफ्तार किया आरोपियो के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 506 ग्राम MD ड्रग्स सहित कुल मश्रुका 63,11,000 रुपये जप्त किया गया। आरोपियो से जप्त शुदा मादक पदार्थ एम.डी. ड्रग कहां से ला रहे थे एवं कहाँ ले जाने वाले थे, इस संबंध में बारीकी से टीम बनाकर पूछताछ की जा रही है।
अभी तक आरोपीयों से पूछताछ में प्राप्त जानकारी अनुसार यह लोग राजस्थान की सीमा क्षेत्र से उज्जैन होते हुऐ ग्वालियर के रास्ते आगरा की ओर जाने की योजना थी। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी सराफा व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।