इंदौर : मध्य प्रदेश इंदौर शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच और महिला थाने की टीम ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है. पुलिस ने यहाँ स्पा की आड़ में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर दबिश देकर 8 पुरूष और 10 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इन महिलाओं में विदेशी महिलाये भी शामिल है. जिस प्रकार इंदौर शहर के लिए राजबाड़ा प्रसिद्व है, ठीक उसी प्रकार राजबाड़ा क्षेत्र के लिए विजय नगर प्रसिद्व जगह हैं. विजय नगर थाने से चंद कदमो की दूरी पर है. शगुन आर्केड नामक बिल्डिंग से यहाँ रैकेट पकडाया है. इसी जगह पर पिछले साल भी कार्यवाही हुई थी तब यहाँ दूसरे नाम से स्पा की आड़ में देह व्यापार संचालित हो रहा था. किसी सोनू नमक शख़्स द्वारा इसे संचालित करना बताया जा रहा है. फिलहाल सभी को हिरासत में लेकर विजय नगर थाने के पूछताछ की जा रही है. विजय नगर थाने से कुछ ही कदमो की दूरी इतना बड़ा रैकेट चल रहा था और थाना क्षेत्र की पुलिस और थाना प्रभारी को भनक तक नही लगी बड़े आश्चर्य की बात हैं. पुलिस तमाम दावे करे लेकिन कुछ पुलिस वालों की मिली भगत भी हो सकती है, उन्हें पता हो और अपने उच्च अधिकारी को स्पा की आड़ में चल रहे देह व्यापार की जानकारी नहीं दे रहे हो. मामला कुछ भी हो पर महिला थाना और क्राइम ब्रांच ने इस रैकेट को पकड़ कर बड़ी सफलता अपने नाम अर्जित करा ली.