एप डाउनलोड करें

बकरियों के पीपल के पत्ते खाने की चरवाहे को गोली मारकर दी सजा

अपराध Published by: paliwalwani Updated Sun, 13 Apr 2025 10:16 PM
विज्ञापन
बकरियों के पीपल के पत्ते खाने की चरवाहे को गोली मारकर दी सजा
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मैनपुरी. बकरियों द्वारा पीपल के पत्ते खाने की सजा चरवाहे को देते हुए दबंग युवक ने माफी मांगने के बावजूद उसे गोली मार दी। बुरी तरह से लहू लुहान होकर जमीन पर गिरे चरवाहे को मरणासन्न देखते ही आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर परिवार के लोग चरवाहे को अस्पताल ले गए। घटना के संबंध में पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश कर रही है।

जनपद कन्नौज के विशनगढ़ थाना क्षेत्र के कस्बा विशनगढ़ का रहने वाला बुद्ध पाल पुत्र रामनाथ पाल गांव के ही मनोज कुमार पुत्र सिपाही लाल और प्रदीप कुमार पुत्र राकेश के साथ जंगल में बकरियां चरा रहा था, इसी दौरान बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम नंदूरिया गांव के निकट खड़े पीपल के पेड़ के उनकी बकरियों ने पत्ते खा लिए। उसी समय मौके पर पहुंचे चिरावर निवासी संतोष दुबे पुत्र लल्लू दुबे ने बकरियों द्वारा पीपल के पत्ते खाने के मामले को लेकर चरवाहों के साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी।

विरोध किए जाने पर संतोष ने बुद्ध पाल को गोली मार दी। गर्दन में गोली लगते ही बुद्ध पाल के शरीर से खून का फव्वारा निकला और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन घायल हुए बुद्ध पाल को उठाकर अस्पताल ले गए, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ भौगांव सत्य प्रकाश शर्मा तथा थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल भिजवाया।

थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह को बुद्ध पाल के साथियों ने बताया कि बकरियों द्वारा पत्ते खाने की बात पर बुद्ध पाल ने संतोष से माफी भी मांगी थी, लेकिन उसने इस माफी को स्वीकार नहीं किया और बुद्ध पाल को गोली मार दी। थाना प्रभारी ने बताया है कि घटना को लेकर दबिश दी जा रही है, जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर उसे जेल भेजा जाएगा।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next