एप डाउनलोड करें

प्रेमी से मिलने गई प्रेमिका की मौत

अपराध Published by: paliwalwani Updated Tue, 03 Sep 2024 01:10 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

ग्वालियर.

ग्वालियर की रहने वाली एक युवती की भिंड जिले के गोहद में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मृतिका के परिजनों का आरोप है कि शादी शुदा प्रेमी ने उसे जहर देकर उसकी हत्या की है. इस घटना के बाद कंपू थाना पुलिस ने जीरो पर मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम जयरोग्य अस्पताल में करवाया. मामले की गंभीरता को देखते हुए केस डायरी को जांच के लिए गोहद थाना भिंड भेज दिया गया है, क्योंकि घटना गोहद क्षेत्र की है.

ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके की निवासी परवीन खान एक फैक्टरी में काम करती थी. तीन साल पहले उसकी दोस्ती भिंड जिले के गोहद निवासी संजय गुर्जर नामक ठेकेदार से हुई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और वो प्यार बदल गई. लेकिन जब परवीन ने शादी का प्रस्ताव रखा तो पता चला कि संजय पहले से ही शादीशुदा है.

परवीन के परिवार का आरोप है कि संजय ने शादी का झांसा देकर परवीन का शोषण भी किया. जब परवीन ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो संजय ने उसे गोहद बुलाया, जहां उसके साथ मारपीट की गई और उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया गया. परवीन के भाई सानू खान ने बताया कि जब वे गोहद पहुंचे, तो परवीन मृत अवस्था में एक एम्बुलेंस में पाई गई. इसके बाद वे उसे ग्वालियर लेकर आए और कंपू थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

कंपू थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया और फिर मामले की जांच के लिए केस डायरी को गोहद थाना, भिंड भेज दिया. अब गोहद थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, जिससे ही स्पष्ट हो पाएगा कि परवीन की मौत के पीछे क्या सच्चाई है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next