इंदौर. शासकीय संस्कृत महाविद्यालय इंदौर एवं तत्व वेलफेयर सोसाइटी द्वारा राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी "युवा ज्योतिष संसद" का आयोजन स्टेट प्रेस क्लब गाँधी हाल इंदौर में 1 सितंबर 2024 रविवार को आयोजित किया गया.
जिसमे देशभर से पधारे 100 से अधिक शोधकर्ताओ ने अपने शोध ज्योतिष एवं वास्तु विषय पर दिये जिसमें सर्वश्रेष्ठ शोध वास्तुविद् गौरव कुमार गुप्ता (संस्थापक:वास्तु दुनिया ग्रुप) का शोध 5 जजों की पेनल द्वारा चुना गया एवं सम्मान राशि और प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर लोकप्रिय सांसद शंकर लालवानी, विधायक गोलू शुक्ला, पूर्व राज्य मंत्री योगेंद्र महंत, आचार्य नारायण वैष्णव, रामचंद्र शर्मा वैदिक, दिनेश शर्मा, ज्योतिषाचार्य गौरव अग्रवाल, चरभुजा सेवा मंडल अध्यक्ष घनश्याम वैष्णव, रंजीत हनुमान मन्दिर के मुख्य पुजारी दिपेश व्यास, खजराना मन्दिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट एवं विनीत भट्ट, विनायक पांडे, अभिषेक पांडे, GST कमिश्नर राजेश सलूजा, DSP ऑफिस आर्थिक अपराध पवनजी सिंघल, जितेंद्र जोशी आदि उपस्थित थे.