एप डाउनलोड करें

कमरे में पड़ी मिली दो मेड की लाशें : हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज

अपराध Published by: Paliwalwani Updated Tue, 16 Nov 2021 02:38 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली : दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके के जंगपुरा के घर में दो मेड मृत पाई गईं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दोनों की पहचान दार्जीलिंग की रहने वाली मीना राय और सुजाता के रूप में हुई है. पुलिस ने मामले में हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. कमरे में पड़ी मिलीं मेड जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 10 बजे एक महिला ने पुलिस को फोन कर बताया कि उसकी दो मेड कमरे में पड़ी हुई हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां 2 महिलाएं अचेत अवस्था में पड़ी हुई थीं. पुलिस ने दोनों को पास के हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार पुलिस के मुताबिक दोनों के शरीर पर किसी चोट के निशान नहीं हैं. हत्या का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आ पाएगा. मामले में हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. दार्जीलिंग में रहने वाले दोनों के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next