एप डाउनलोड करें

कांग्रेसी नेता ने देवली में मंदिर के विकलांग पुजारी की दिनदहाड़े बेहरमी से की हत्या, ब्राह्मण समाज में रोष

अपराध Published by: Paliwalwani Updated Tue, 31 Aug 2021 12:08 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

टोंक जिले के देवली कस्बे के बस स्टैंड पर जन्माष्टमी के दिन एक  मंदिर के पुजारी की दिन दहाड़े दो युवकों ने मारपीट करके हत्या कर दी मामले की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग पुलिस थाने के बाहर इकट्ठे होकर हत्यारो को गिरप्तार करने को लेकर कर रहे है वही हत्यारे कांग्रेसी नेता होने के कारण पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करने से कतरा रही है । ब्राह्मण समाज के लोगों के प्रदर्शन को देखते हुए मजबूरी में  पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है तो दूसरा फरार हो रखा है जानकारी के  अनुसार देवली  बस स्टैंड पर स्थित मंदिर की पूजा करने वाले विकलांग गोपाल पाराशर पुत्र स्व  मदन  पाराशर पाराशर उम्र 55 वर्ष  बस स्टैंड पर ठेले पर चाय की दुकान लगाने वाले मोंटू साहू से मास्क  के खराब देने पर शिकायत की तो मोंटू साहू और उसका भाई शिवराज साहू दोनों नाराज हो गए और दोनों ने गोपाल गोपाल पाराशर के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने लगे ओर उसकी जमकर  पिटाई की जिसके चलते गोपाल पाराशर की कुछ ही देर में दर्दनाक मौत हो गई

वहीं मामले की जानकारी मिलते ही  देवली सहित आसपास के पाराशर  समाज के लोग थाने के बाहर इकट्ठे होकर जमकर प्रदर्शन किया ग और आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की है मामले की जानकारी मिलते ही सीओ दीपक कुमार थाने पहुंच गए और लोगों को समझाने की कोशिश की वहीं समाज के लोगों  में जबरदस्त आक्रोश उत्त्पन हो रखा है पाराशर  समाज के लोगों ने कहा है कि पुलिस दबाव के कारण कार्रवाई नहीं कर रही है क्योंकि आरोपी  कांग्रेसी नेता होने के कारण उनके खिलाफ कार्रवाई करने से कतरा रही है वही पाराशर समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार करके सजा नहीं दी गई तो हम उग्र आंदोलन करेंगे। एसडीएम भारत भूषण गोयल ने भी मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस को तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं वही पाराशर समाज के लोगों ने कहा कि  अगर पुलिस कल सुबह तक हत्यारो को गिरप्तार कर  सख्त कार्रवाई नहीं करती है  तो पाराशर समाज और ब्राह्मण समाज उग्र आंदोलन करेगा वही कल सुबह 10:00 बजे पुलिस मृतक  पुजारी गोपाल पाराशर का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाएगी । पाराशर समाज के लोगों ने खुलेआम चेतावनी दी है कि आरोपियों को गिरफ्तार करके सख्त सजा नहीं दी गई तो मृतक गोपाल पाराशर का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next