अपराध

कांग्रेसी नेता ने देवली में मंदिर के विकलांग पुजारी की दिनदहाड़े बेहरमी से की हत्या, ब्राह्मण समाज में रोष

Paliwalwani
कांग्रेसी नेता ने देवली में मंदिर के विकलांग  पुजारी की दिनदहाड़े बेहरमी से की हत्या, ब्राह्मण समाज में रोष
कांग्रेसी नेता ने देवली में मंदिर के विकलांग पुजारी की दिनदहाड़े बेहरमी से की हत्या, ब्राह्मण समाज में रोष

टोंक जिले के देवली कस्बे के बस स्टैंड पर जन्माष्टमी के दिन एक  मंदिर के पुजारी की दिन दहाड़े दो युवकों ने मारपीट करके हत्या कर दी मामले की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग पुलिस थाने के बाहर इकट्ठे होकर हत्यारो को गिरप्तार करने को लेकर कर रहे है वही हत्यारे कांग्रेसी नेता होने के कारण पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करने से कतरा रही है । ब्राह्मण समाज के लोगों के प्रदर्शन को देखते हुए मजबूरी में  पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है तो दूसरा फरार हो रखा है जानकारी के  अनुसार देवली  बस स्टैंड पर स्थित मंदिर की पूजा करने वाले विकलांग गोपाल पाराशर पुत्र स्व  मदन  पाराशर पाराशर उम्र 55 वर्ष  बस स्टैंड पर ठेले पर चाय की दुकान लगाने वाले मोंटू साहू से मास्क  के खराब देने पर शिकायत की तो मोंटू साहू और उसका भाई शिवराज साहू दोनों नाराज हो गए और दोनों ने गोपाल गोपाल पाराशर के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने लगे ओर उसकी जमकर  पिटाई की जिसके चलते गोपाल पाराशर की कुछ ही देर में दर्दनाक मौत हो गई

वहीं मामले की जानकारी मिलते ही  देवली सहित आसपास के पाराशर  समाज के लोग थाने के बाहर इकट्ठे होकर जमकर प्रदर्शन किया ग और आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की है मामले की जानकारी मिलते ही सीओ दीपक कुमार थाने पहुंच गए और लोगों को समझाने की कोशिश की वहीं समाज के लोगों  में जबरदस्त आक्रोश उत्त्पन हो रखा है पाराशर  समाज के लोगों ने कहा है कि पुलिस दबाव के कारण कार्रवाई नहीं कर रही है क्योंकि आरोपी  कांग्रेसी नेता होने के कारण उनके खिलाफ कार्रवाई करने से कतरा रही है वही पाराशर समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार करके सजा नहीं दी गई तो हम उग्र आंदोलन करेंगे। एसडीएम भारत भूषण गोयल ने भी मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस को तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं वही पाराशर समाज के लोगों ने कहा कि  अगर पुलिस कल सुबह तक हत्यारो को गिरप्तार कर  सख्त कार्रवाई नहीं करती है  तो पाराशर समाज और ब्राह्मण समाज उग्र आंदोलन करेगा वही कल सुबह 10:00 बजे पुलिस मृतक  पुजारी गोपाल पाराशर का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाएगी । पाराशर समाज के लोगों ने खुलेआम चेतावनी दी है कि आरोपियों को गिरफ्तार करके सख्त सजा नहीं दी गई तो मृतक गोपाल पाराशर का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News