छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक बेहद ही खौफनाक खबर सामने आई है. जहां एक पति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या करके उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करके अपने घर के पानी की टंकी में रखे थे. आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. संदिग्ध आरोपी पवन ठाकुर ने कथित तौर पर बेवफाई के संदेह में अपनी पत्नी की हत्या कर दी. शव को पानी की टंकी से बरामद कर लिया गया है. पुलिस का मानना है कि शव को कम से कम 1-2 महीने पहले फेंका गया होगा.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी पवन को जाली नोटों (counterfeit note) के साथ अरेस्ट किया था. इसी मामले को लेकर के पुलिस ने आरोपी के घर पर तलाशी लेने पहुंची थी. पुलिस जब तलाशी ले रही थी उस वक्त उसके घर से एक अजीब तरह का दुर्गंध आ रही थी. उस दौरान पुलिस ने पानी टंकी की भी तलाशी ली.
पुलिस ने जब पानी टंकी खोली तो वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मी हैरान हो गए. क्योंकि उस पानी टंकी के अंदर एक महिला के शव टुकड़े रखे गए थे. पुलिस ने आरोपी के घर से नकली नोट का बंडल और नोट गिनने वाली मशीन भी बरामद की है. फिलहाल पुलिस आरोपी पवन से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है.