एप डाउनलोड करें

बिहार : युवक की गोली मारकर हत्या

अपराध Published by: paliwalwani Updated Tue, 03 Dec 2024 12:43 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पटना. बिहार के पटना में एक साल पहले चर्चित बालू कारोबारी देवराज यादव उर्फ लालू हत्याकांड में शामिल एक आरोपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृत का शव संदेश थाना क्षेत्र के तीर्थकॉल गांव आईटीआई के पास झाड़ी से बरामद किया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद संदेश थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में कराया.

मृत के सिर में काफी करीब से गोली मारी गई है। मृत्यु युवक संदेश थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव निवासी बलिराम सिंह का 25 वर्षीय पुत्र राम सिंह है. मृतक बालू घाट पर ट्रक लोड कराने का काम करता था. इधर घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पिता बलिराम सिंह ने बताया कि रविवार की रात खाना खाने के बाद वो तीर्थकॉल गांव स्थित बालू घाट C–15 पर काम करने गया था।

काफी लेट होने के बाद उससे फोन बात भी हुई थी. उसने कहा था कि हम जल्द घर जा आयेंगे। पिता ने कहा कि इसी बीच उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. आज जब तीर्थकॉल गांव के बकरी चराने वाले गए थे, तभी उसने देखा कि एक लड़का गिरा हुआ है. उसके बाद उसने अन्य लोगों को सूचना दी.

सूचना पाकर मौके पर भीड़ लग गई, उसके बाद परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई. अपराधियों ने काफी करीब से गोली मारी है. पिता ने बताया कि गांव में एक बुलेट बाइक की चोरी हुई थी. उसी में श्रीराम पर बाइक चोरी का झूठा आरोप लगाया जा रहा था. हत्या किसने और क्यों की है ये पुलिस बताएगी. मेरा बेटा मर गया है, पूरा परिवार टूटकर बिखर गया है।

वही इस मामले में एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि पिछले साल 6 नवंबर को पटना जिले के रानी तालाब थाना क्षेत्र के थाना गेट पर हथियारबंद अपराधियों ने बालू कारोबारी देवराज राय को गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने रानी तालाब थाना में प्राथमिकी कराई गई थी, जिसमें मृतक राम सिंह आरोपी था।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next