एप डाउनलोड करें

घरेलू विवाद में शादी के 12 साल बाद सास और पति ने मारपीट कर जहर पिलाया

अपराध Published by: paliwalwani.com Updated Fri, 30 Jul 2021 01:00 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

ग्वालियर. माधौनगर एक छोटे से काम को लेकर अक्सर सास और पति महिला के साथ आए दिन मारपीट करते रहते थे लेकिन ऊफ तक नहीं कर पाती...हद तब हो गई जब काम को लेकर हुए विवाद के बाद महिला को उसकी सास और पति ने जबरन जहर पिला दिया. उसे अन्य परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उसकी हालत गंभीर बनी है. घटना का पता चलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची. महिला के बयानों के आधार पर पति व सास के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं. घटना जनकगंज थाना क्षेत्र के माधौनगर की बताई जा रही हैं. ऋषि पाल ड्राइवरी करता है. माधौनगर निवासी वर्षा पत्नी ऋषि पाल को गंभीर हालत में बुधवार सुबह जेएएच के पॉइजन वार्ड में भर्ती कराया गया. पता चलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. जांच के बाद पीड़िता के बयान लिए. महिला ने पुलिस को बताया कि सुबह 7 : 00 बजे वह घर का काम कर रही थी, तभी उसकी सास आई. वह झगड़ा करने लगी. जब उसने समझाने का प्रयास किया, तो पति भी आ गया, उसने भी उसके साथ मारपीट की. इसी दौरान सास ने हाथ पकड़ लिए. पति ने एक बोतल निकाल कर उसे जबरन पिला दी. जब बोतल का पदार्थ उसके मुंह में गया, तो वह बेहोश हो गई. उसके बाद अन्य परिजन उसे अस्पताल लाए, पुलिस ने पीड़िता आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है. पीड़िता ने बताया उसकी शादी 12 साल पहले हुई थी. उसके तीन बच्चे भी हैं. जनकगंज टीआई संजीव नयन शर्मा ने बताया कि शिकायत पर पति व सास के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी पति व सास को गिरफ्तार कर लिया हैं.

हत्या के प्रयास व दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया :  वर्षा ने पुलिस को बताया कि पति व सास शादी के बाद से उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. उनके घर का काम करने पर कमेंट करते थे और मारपीट करते थे. बुधवार को घर के काम को लेकर सास मीना उससे झगड़ा कर रही थी. इसी बीच पति आ गया. दोनों उसके साथ मारपीट करने लगे. इसी दाैरान सास ने उसके दोनों हाथ पकड़ लिया. पति ने एक बाेतल में से जहर पानी में डालकर पिला दिया. 

ये खबर भी पढ़े : सात फेरे लेने के बाद दुल्हन ने भगाने की कोशिश की लेकिन सड़क पर पुलिस मिली

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next