करसाणा । मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी इंदौर कार्यकारिणी सदस्य भेरूलाल जोशी एवं सोहनलाल जोशी, नारायण जोशी, मदन जोशी, देवीलाल जोशी के काकाजी एवं शिवलाल जोशी, लक्ष्मीलाल जोशी के पूजनीय पिताजी वरिष्ठ समाजसेवी श्री प्रभुलाल पिता उदयलाल जी जोशी (गांव. करसाणा ) का कल दिनांक 29 जून 2020 सोमवार को करसाणा में निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 30 जून 2020 मंगलवार को सुबह 9.00 बजे निज स्थान गांव करसाणा जिला चित्तौड़गढ़, राजस्थान से निकलकर करसाणा मुक्तिधाम पर दाह संस्कार होगा। आप ब्रह्मलीन सर्वश्री मथुरालाल जी, शंकरलाल जी के भाई थे।
● श्रद्वाजंलि : वरिष्ठ समाजसेवी श्री प्रभुलाल जोशी को पालीवाल वाणी समाचार पत्र, मेनारिया ब्राह्मण समाज सहित विभिन्न संगठनों ने विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-राजेश जोशी, संगीता जोशी...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406