एप डाउनलोड करें

पालीवाल गौरवान्वित : श्री हिमांशु पुरोहित बने सीए, पालीवाल समाज में आई खुशी

चित्तौड़गढ़ Published by: Sunil Paliwal-Anil Bagora Updated Wed, 03 Feb 2021 03:25 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

चित्तौड़गढ़। पालीवाल ब्राह्मण समाज चित्तौड़गढ़ के वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मलीन श्री पुरुषोत्तम जी पुरोहित (ग्राम. बडा भाणुजा) के सुपोत्र एवं श्री कैलाशचंद्र पुरोहित के पुत्र श्री हिमांशु पुरोहित ने सीए बने। सोमवार को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) ने सीए फाइनल के परिणाम जारी किए थे। परिवार पर ब्रह्मलीन साहेब लाल पुरोहित का विशेष स्नेह और आशीवाद रहा, जिसके चलते पुरोहित परिवार के श्री हिमांशु पुरोहित ने सीए बने। सीए बनने की खुशी का इजहार सर्वश्री तुलाराम पुरोहित, प्रकाश पुरोहित, धर्मेन्द पुरोहित मोहन पुरोहित, हरिवल्लभ पुरोहित, दिनेश पुरोहित, पुष्कर पुरोहित, विनोद पुरोहित, अशोक जोशी, मुकेश जोशी एवं समस्त पुरोहित परिवार ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। 

● लक्ष्य को लेकर पढ़ाई की तैयारी की, श्रेय परिजनों को

● लक्ष्य को लेकर पढ़ाई की तैयारी की, श्रेय परिजनों को

सीए बने श्री हिमांशु पुरोहित ने पालीवाल वाणी से चर्चा करते हुए कहा कि मुझे माता-पिता और गुरूजनों का विशेष सहयोग और प्रोत्साहन-मार्गदर्शन मिला, जिसके चलते मुझे इतनी बड़ी सफलता मिली। हिमांश बताते है कि पहला पेपर देने के बाद अगले पेपर की परीक्षा देने में किसी तरह का डर या भय मन में नहीं रहा, जरूर कोरोना कोविड-19 ने डराया जरूर पर हिम्मत नहीं हारी। मैं सप्ताहभर की एक साथ प्लानिंग कर लेता था। इसके बाद रिवीजन करता था। परीक्षा मई में होनी थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण आखिरकार नवंबर में परीक्षा हो पाई। हिमांशु का कहना है कि इस बार के बेहतर परिणाम ने विद्यार्थियों को खुश कर दिया। हिमांशु पुरोहित ने अपने सीए बनने का श्रेय अपने माताजी, पिताजी एवं परिजनों की प्रेरणा को दिया। सीए बन कर परिवार एवं पालीवाल समाज एवं पालीवाल वाणी को गौरवान्वित किया है।

पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406   

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next