एप डाउनलोड करें

पालीवाल परिक्रमा : श्रीराम मंदिर निर्माण में मां शक्ति सेवा मंडल इंदौर का अनूठा समपर्ण

इंदौर Published by: Sunil Paliwal-Anil Bagora Updated Wed, 03 Feb 2021 03:17 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । पालीवाल ब्राह्मण समाज इंदौर के युवा साथियों के साथ मां शक्ति सेवा मंडल इंदौर के तत्वाधान में 20 वर्षों से लगातार मां बिजासन के मंदिर में निशुल्क रूप से चाय, छाछ, खिचड़ी, भोजन प्रसादी व जल वितरण करने के अलावा एक अदभूत नजारा भी देखने को मिला। मातारानी के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हुए मां शक्ति सेवा मंडल द्वारा श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु गिलहरी सामान अपनी ओर से राशि ₹ 31000 समर्पित की। उक्त राशि मां शक्ति सेवा मंडल द्वारा इंदौर शहर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के लोकप्रिय विधायक श्री आकाश कैलाश विजयवर्गीय जी की मौजूदगी में मां अन्नपूर्णा मंदिर, पालीवाल समाज भवन  24 श्रेणी इंदौर पर समर्पण का अनूठा उदहारण पेश किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े एवं पूर्व आईडीए संचालक श्री टीकम जोशी, मां शक्ति सेवा मंडल के सभी कार्यकर्ता, पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर की प्रबंध कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य गण मौजूद थे। मां शक्ति सेवा मंडल द्वारा कार्यक्रम के दौरान पालीवाल समाज के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री अखिलेश पुरोहित व संपूर्ण कार्यकारिणी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पालीवाल समाज के भूतपूर्व अध्यक्ष श्री भूरालाल व्यास, पालीवाल समाज के 24 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्री मुकेश जोशी व कई गणमान्य वरिष्ठजन मौजूद थे। विधायक महोदय द्वारा चलाई जा रहे ओम नमः शिवाय महा जाप आयोजन को भी मां शक्ति सेवा मंडल द्वारा इसी समय आयोजित किया गया। जिसमें मौजूद सभी गणमान्य वरिष्ठ जन व मंडल परिवार द्वारा ओम नमः शिवाय महा जाप किया गया। मां शक्ति सेवा मंडल के द्वारा सामाजिक सेवाओं के प्रति विधायक महोदय ने जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि पालीवाल समाज हमेशा से ही मेहनती और इमानदार रहा है, जिसका नाजारा में युवाओं के जोश में देख रहा हुं मां बिजासन माता आप सबकी मनोकामनाएं पूरी करेगी। उक्त जानकारी पालीवाल समाज इंदौर के ऊर्जावान समाजसेवी श्री कृष्णकांत (कानू) जोशी व श्री मनीष जोशी (काका) ने पालीवाल वाणी को दी।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406  

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next