छोटी सादड़ी.
मेनारिया ब्राह्मण समाज के सदस्यों को अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि समाज की समाजसेविका श्रीमती लता शर्मा धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री विष्णु प्रसाद जी शर्मा (ग्राम. छोटी सादड़ी वाले) का आकस्मिक स्वर्गवास कल दिनांक 26 मार्च 2024 करे प्रात : 11.00 बजे हो गया था, जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 26 मार्च 2024 को निज निवास 33 सोम नगर, सेंती चित्तौड़गढ़ से सेंती मुक्तिधाम पर दाह संस्कार संपन्न हुआ.
शोकाकुल : कन्हैयालाल, बाबूलाल (जेठजी) मानमल, दिनेश, नरेश-अनीता, अरविंद-मनीषा (पुत्र पुत्र वधू), सुरेश जी-अनीता (पुत्री दामाद), कार्तिक-सुरभी, मिहिका -भरत सिंह, भाविनी, उमंग, निलेश एवं समस्त शर्मा परिवार छोटी सादड़ी
मोबाईल संवाद : 9214467347, 8290071087