एप डाउनलोड करें

निम्बाहेड़ा में गूंजी जय सियाराम की गूँज-श्रद्वालुजनों का जलसैलाब उमड़ा

चित्तौड़गढ़ Published by: मधुसुदन पालीवाल Updated Wed, 12 Apr 2017 06:17 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

निम्बाहेड़ा। विश्व हिन्दु परिषद बजरंग निम्बाहेड़ा द्वारा हनुमान जन्मोत्सव पर विशाल पथ संचलन निकाला गया। बजरंग दल विभाग संयोजक श्री रोशन राठौर के नेतृत्व में बजरंग दल कार्यकर्ताओ द्वारा प्रातः 11.15 बजे सब्जी मंडी मोतीबाजार स्थित हनुमान जी के मंदिर से पथ संचलन प्रारम्भ हुआ। जुलुस में भारी संख्या में भगवा वस्त्र व ध्वज धारण किये हुए बजरंगी जय श्री राम, जय श्री राम, सियाराम के नारे लगाते हुए चल रहे थे। निम्बाहेडा शहर में निकले विशाल पथ संचलन का शहर के विभिन्न संगठनो द्वारा पुष्प वर्षा से जगह-जगह स्वागत हुआ कई जगह शीलत पेय का वितरण किया गया। पथ संचलन नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ कृषि उपज मंडि में धर्म सभा में परिवर्तित हो गया। 

दुनिया में वेद पहले आया है न की संविधान- श्री रामदयाल जी महाराज

सभा में मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता स्वामी श्री 1008 श्री रामदयाल जी महाराज थे। सभा की अध्यक्षता समाजसेवी श्री विमल कोठारी ने की। विशेष अतिथि श्री अभय माहेश्वरी थे। सभा में श्री रामदयाल जी महाराज ने कहा की इस दुनिया में वेद पहले आया है न की संविधान, वेदो में लिखा हुआ है कि गोहत्यारो का वध करना कोई पाप नही है। नोट बंदी की तरह शराब बंदी व गो हत्या बंदी भी होनी चाहिये। श्री राम दयाल जी महाराज ने कहा की पेर की मोच व व्यक्ति की छोटी सोच व्यक्ति को कभी आगे नही बढने देती। श्री रामदयाल जी महाराज ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आतंक रुपी आग को बुझाने के लिये मोदी फायर ब्रिगेड है। प्रांत संयोजक श्री भंवरलाल झणवा ने भी सभा को संबोधित किया। धर्म सभा की शुरुआत स्वामी श्री रामदयाल जी महाराज व यु.डी.एच मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने राम दरबार में दीप प्रज्वलित कर की । इस अवसर पर सर्वश्री विहिप प्रांत उपाध्यक्ष वैद्य लक्ष्मी नारायण जोशी, प्रांत संयोजक भंवरलाल झणवा, विभाग संयोजक रोशन राठौर, प्रखण्ड मंत्री सुनील वातरा, तहसील संयोजक कुशाल टेलर, नगर संयोजक मुकेश माली, एवं पुर्व विधायक अशोक नवलखा, नपा. अध्यक्ष कन्हैयालाल पंचोली, उपाध्यक्ष पारसमल पारख, भाजपा नगर अध्यक्ष मोतीलाल आहुजा, भाजयुमो अध्यक्ष महिपाल सिंह राठौर, महामंत्री उमेश तोतला, विरेश चपलोत भाजयुमो महामंत्री, अतुल सोनी पार्षद, प्रदीप मोदी, बलवंत सिंह राठौर, जेठा नंद खतरी, रणजीत सिंह नारेला, दीपक सिंह बड़ौली, देवकरण समधाणी, संजय सिंघवी, मनीष जी जैन, राहुल धोबी, बंटी बना, नरेन्द्र धूत, महेश गोयल, मोहित कुमावत, अजय मंघनानी, संजय शर्मा, आनंद जैन, मुकेश पालीवाल, पालीवाल वाणी प्रतिनिधि मधुसुदन पालीवाल, भरत पालीवाल, ओमप्रकाश कुमावत, सुखलाल डांगी सहित बड़ी संख्या में हिन्दु संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे

पालीवाल वाणी ब्यूरो-मधुसुदन पालीवाल

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next