एप डाउनलोड करें

पालीवाल समाज आगे आया पीड़ितजनों की मदद करने

मध्य प्रदेश Published by: paliwalwani Updated Sun, 09 Apr 2017 08:54 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

होशंगाबाद। गोपालपुर में आग लगने से पालीवाल समाज के समाजसेवी पीड़ित परिवार को चंदर, साड़ी, कंबल प्रदान कर सहयोग किया। इस अवसर पर होशंगाबाद से सर्वश्री के.के. पालीवाल, सुरेंद्र कुमार पालीवाल, बृजमोहन जी, पुष्पेश जी, अंकित जी गोपालपुर में सभी ने मन खोलकर पीडित परिजनों को सहयोग किया। इस सबको देख अन्य सहयोगकर्ता ने भी पीडित परिजनों से भेंटकर सहयोग करने का आवश्सान दिया। पालीवाल समाज होशंगाबाद के समाजसेवियों का पालीवाल वाणी समूह आभार प्रकट करता है ओर आशा करता है कि समाजसेवा के प्रति हमेशा तत्पर रहकर मानव सेवा के लिए प्ररेणा स्त्रोत बनकर काम करेगे।

शुक्रवार को हुआ था हादसा

होशंगाबाद जिले में 48 मकान जल गए। होशंगाबाद के सोहागपुर के गोपालपुर में 10 मकान जले और 7 लोग झुलसे। इनमें से 2 बच्चियों ने दम तोड़ दिया। 5 लोग गंभीर हैं। जिन्हें जिला अस्पताल रैफर किया गया। होशंगाबाद प्रशासन ने गोपालपुर के आग पीड़ितों के लिए भोजन की व्यवस्था की।

पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next