एप डाउनलोड करें

युवक ने की अपने पड़ोसी की निर्मम हत्या : आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ Published by: paliwalwani Updated Wed, 19 Mar 2025 03:42 PM
विज्ञापन
युवक ने की अपने पड़ोसी की निर्मम हत्या : आरोपी गिरफ्तार
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भरत कुंभकार

खरोरा. छत्तीसगढ़ के खरोरा में एक युवक ने अपने पड़ोसी की निर्मम हत्या कर दी। उसने हंसिए से गले में कई वार किया और पड़ोसी को मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

मिली जानकारी के अनुसार, मनोज साहू का अपने पड़ोसी रणजीत साहू से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी विवाद के चलते बुधवार सुबह मनोज ने रणजीत पर हंसिए से हमला किया और उसकी निर्मम हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

कुरुद से पुलिस ने हत्या के 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार. वहीं 18 मार्च मंगलवार को कुरुद के ग्राम मड़ेली में पुलिस ने हत्या के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आपसी विवाद के बाद आरोपियों ने युवक की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि, यह घटना 15 मार्च की दोपहर करीबन 12 बजे की है। 

जहां धनेश्वर साहू अपने दोस्त गजेन्द्र साहू, देवेन्द्र साहू और डूम्मु यादव के साथ गजेन्द्र के मोटर सायकल में बैठकर घूमने के लिए भाठापारा मड़ेली की तरफ गए थे।  भाठापारा मड़ेली के पास स्थित गौठान के किनारे बाइक खड़ी कर चारों गौठान के अंदर गए। जहां भाठापारा मड़ेली निवासी चेतन साहू अपने साथियों के साथ बैठा हुआ था। गजेन्द्र का चेतन के साथ सामान्य बातों को लेकर विवाद हो गया। 

चेतन साहू और उसके साथी वहां से भाग गए। धनेश्वर जब गौठान से बाहर निकलकर रोड की तरफ जा रहा था। तभी चेतन साहू के परिवार वालों ने लाठी- डण्डे से उसे पिटने लगे। मारपीट होता देख उसका साथी गजेन्द्र साहू उर्फ बिट्टू बीच-बचाव करने आ रहा था। तभी पीछे से चेतन साहू अपने हाथ में लड़की का बत्ता लेकर दौड़ते हुए आया और गजेन्द्र साहू के सिर पर दो-तीन बार वार कर दिया।

जिससे गजेन्द्र साहू जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। उसके बाद भी चेतन ने अपने हाथ में रखे लकड़ी के बत्ते से गजेन्द्र उर्फ बिट्टू को मारता रहा, जिससे उसकी मौत हो गई।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next