एप डाउनलोड करें

मालविका से दूर होने के लिए वनराज ने अनुज-अनुपमा के सामने रखी ऐसी शर्त, दंग रह गए दोनों

बॉलीवुड Published by: Paliwalwani Updated Thu, 03 Feb 2022 12:07 PM
विज्ञापन
मालविका से दूर होने के लिए वनराज ने अनुज-अनुपमा के सामने रखी ऐसी शर्त, दंग रह गए दोनों
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

टीवी के नंबर 1 शो ‘अनुपमा’ में आजकल मुक्कू यानी मालविका और वनराज की नजदीकियां बढ़ रही हैं। मालविका वनराज को एक अच्छा इंसान मान बैठी है। जिसे लेकर अनुज और अनुपमा बेहद चिंतित हैं। आने वाले एपिसोड में वनराज, अनुज और अनुपमा के बीच मालविका को लेकर बहस दिखाई जाएगी। जिसमे वनराज मुक्कू से दूर होने के लिए एक बड़ी शर्त रख देगा। जिसे सुन अनुज और अनुपमा दंग रह जाएंगे।

शो के प्रोमो में आने वाले एपिसोड की एक क्लिप दिखाई गई। जिसमें अनुपमा, अनुज और वनराज मालविका को लेकर बात कर रहे हैं। तीनों एक केबिन में बात कर रहे होते हैं और अनुपमा वनराज पर चिल्लाती है। अनुपमा कहती है, मिस्टर शाह ये बिजनेस का दिखावा और अपना खेल बंद करो। इस बात के बाद अनुज वनराज की नेमप्लेट को डस्टबिन में फेंक देता है। अनुज वनराज से कहेगा कि उसे जो चाहिए वो देगा। लेकिन मालविका से दूर रहे।

वनराज ने रखी शर्त: इस बात का फायदा उठाते हुए वनराज अनुज के सामने बड़ी शर्त रख देगा। वो अनुज से कहेगा कि वो मुक्कू के साथ पार्टनरशिप तोड़ने के लिए तैयार है। लेकिन कुछ पाने के लिए खोना भी पड़ता है। क्या तुम अपनी पार्टनरशिप तोड़ने के लिए तैयार हो। इस बात को सुन अनुज और अनुपमा हैरान रह जाते हैं।

बता दें कि शो में से प्यार का नाटक कर रहा है। उसकी नजर अनुज के बिजनेस पर है। वो मालविका के जरिए अनुज का बिजनेस हड़पना चाहता है। आने वाला एपिसोड बेहद दिलचस्प होने वाला है। देखना होगा कि क्या अपनी बहन के लिए अनुज बड़ा त्याग कर पाएगा। वनराज की ये बड़ी शर्त अनुज और अनुपमा की जिंदगी में बड़ा तूफान ला सकती है।

गौरतलब है कि शो टीवी का सबसे लोकप्रिय शो है। दर्शक इसे बेहद पसंद करते हैं। इस सीरीयल की कहानी अनुपमा के इर्द गिर्द घूमती है। लोग रुपाली गांगूली के यानी अनुपमा के किरदार को काफी पसंद करते हैं। टीआरपी की लिस्ट में ये शो लंबे समय से नंबर बना हुआ है। इस सीरीयल में घरेलू हिंसा, महिलाओं के प्रति हिंसा समेत कई मुद्दों को दिखाया गया है। जिसके चलते लोग इसे अपने जीवन से जोड़कर भी देखते हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next