एप डाउनलोड करें

शराब के नशे में धुत पति ने अभिनेत्री को गोलियों से भूनकर उतारा मौत के घाट, एक्ट्रेस का हुआ था दर्दनाक अंत

बॉलीवुड Published by: Pushplata Updated Tue, 14 May 2024 10:51 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Bollywood Crime: आज हम उस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके शक्की पति ने शक उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। हम बात कर रहे हैं सईदा खान की, जो एक्टर कमल सदाना की मां भी थीं। सईदा ने अपनी कमाल की अदाकारी से हिंदी सिनेमा में अपना नाम बनाया था। उन्होंने मनोज कुमार, किशोर कुमार, राजकुमार जैसे सुपस्टार के साथ काम किया था, लेकिन उनका अंत बेहद दर्दनाक रहा।

करियर की शुरुआत में उन्हें बहुत अच्छी-अच्छी फिल्मों में काम करने का मौका मिला, लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब उन्हें काम मिलना बंद हो गया। जिसके कारण उन्हें बी ग्रेड फिल्मों का रुख करना पड़ा। तभी उनकी मुलाकार मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ब्रज सदाना से हुई और दोनों में इश्क हो गया। जल्द ही उन्होंने शादी रचा ली और उनके दो बच्चे हुए। बेटी नम्रता और बेटे कमल सदाना, जो काजोल के साथ फिल्म ‘बेखुदी’ में नजर आए थे।

शक के कारण उतारा मौत के घाट

सईदा की लाइफ अच्छी चल रही थी। उनके बच्चे बड़े हो गए और कमल का 20वां जन्मदिन था और घर में इसके लिए तैयारियां चल रही थीं। लेकिन कोई नहीं जानता था कि ये दिन इस परिवार के लिए मनहूस होने वाला है। ब्रज सदाना ने शराब के नशे में पहले सईदा और अपनी बेटी को गोली मारकर उन्हें मौत के घाट उतारा और फिर खुद को फांसी लगा ली।

बेटे के सामने मां को किया था छलनी

ये घटना साल 1990 की है और इसे कमल सदाना कभी नहीं भूल पाते। उन्होंने कई इंटरव्यू में उस रात का जिक्र किया है। सिद्धार्थ कनन के शो में भी उन्होंने इसके बारे में बताया था। उन्होंने बताया था कि उनके माता-पिता का झगड़ा हो रहा था, उनके पिता बहुत अधिक शराब पिया करते थे।

कमल अपने जन्मदिन पर दोस्तों के साथ गाने बजाकर मस्ती कर रहे थे और उनके माता-पिता आपस में झगड़ रहे थे। तभी गोली चलने की आवाज आई और जब तक कमल वहां पहुंचे तो उनकी मां खून में लतपथ पड़ी थीं। ब्रज ने न केवल सईदा बल्कि अपनी बेटी नम्रता और कमल को भी गोली मारी थी। हालांकि कमल बच गए, लेकिन उनकी मां और  बहन ने दम तोड़ दिया। इसके बाद ब्रज ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next