एप डाउनलोड करें

Tarak Mehta Ka Oolta Chasma: 'जेठालाल' और असित मोदी की हुई भयंकर लड़ाई, दिलीप जोशी ने पकड़ ली मोदी की कॉलर!

बॉलीवुड Published by: Pushplata Updated Tue, 19 Nov 2024 10:44 AM
विज्ञापन
Tarak Mehta Ka Oolta Chasma: 'जेठालाल' और असित मोदी की हुई भयंकर लड़ाई, दिलीप जोशी ने पकड़ ली मोदी की कॉलर!
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Tarak Mehta Ka Oolta Chasma: तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक बार फिर विवादों में हैं. वो भी लड़ाई झगड़ों को लेकर. एक रिपोर्ट के मुताबिक, शो के लीड एक्टर दिलीप जोशी और शो के निर्माता असित मोदी के बीच भयंकर वाली लड़ाई हो गई है. जिसके बाद बात हाथापाई तक भी पहुंच गई. 'जेठालाल चंपक लाल गड़ा' का रोल प्ले करने वाले दिलीप जोशी तो इतना आगबबूला हो गए कि उन्होंने असित मोदी की कॉलर तक पकड़ ली. हालांकि अभी तक इन लड़ाई-झगड़ों की खबर पर ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित मोदी और दिलीप जोशी के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा है. दोनों के बीच तो भयंकर लड़ाई भी हो गई. मामला इतना बढ़ गया था कि एक्टर ने तो गुस्से में हाथ भी छोड़ दिया.

छुट्टियों को लेकर हुई जेठालाल और असित मोदी की लड़ाई

रिपोर्ट में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोडक्शन हाउस के सूत्रों के हवाले से बताया गया है , 'ये कुश शाह (गोली का किरदार निभाने वाले एक्टर) शूट का लास्ट डे था. दिलीप जी असित मोदी के आने का इंतजार कर रहे थे. उन्हें अपनी छुट्टियों को लेकर कुछ बात करनी थी. मगर जैसे ही असित जी आए तो वह सीधे कुश से बात करने चले गए और ये चीज दिलीप जोशी को बहुत ही दिल दुखाने वाली लगी.'

दिलीप जोशी ने पकड़ ली असित मोदी की कॉलर

सूत्रों ने आगे कहा, 'दिलीप जोशी बहुत नाराज हो गए और दोनों के बीच में काफी गहमागहमी हो गई. तीखी बहस के बाद दिलीप जोशी ने असित मोदी की कॉलर पकड़ ली और शो छोड़ने की धमकी भी दी. मगर बाद में असित मोदी ने उन्हें शांत करवाया. अब ये नहीं पता कि आखिर दोनों के बीच में चीजें कैसे सुलझी.'

क्या शो पर आ सकते हैं सकंट के बादल?

अब ये रिपोर्ट पढ़कर हर फैन चौंक गया है. सब ये सोच में पढ़ गए कि अगर दिलीप जोशी मेकर्स से नाराज हो गए तो शो का क्या होगा. दयाबेन, तारक मेहता, मिसेज सोढ़ी और गोली से लेकर बड़े बड़े स्टार्स पहले ही शो छोड़ चुके हैं. अब सबसे बड़ा और अहम किरदार जेठालाल का ही है. ऐसे में अगर दिलीप जोशी की लड़ाई असित मोदी से हो गई तो दिक्कतें हो सकती हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next