एप डाउनलोड करें

Singer Rashid Khan Death: उस्ताद राशिद खान साहब नहीं रहे, 55 वर्ष की उम्र में निधन - संगीत जगत को बड़ी क्षति

बॉलीवुड Published by: Paliwalwani Updated Tue, 09 Jan 2024 05:40 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मुंबई. 55 साल की उम्र में मशहूर संगीतकार राशिद खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. वह पिछले महीने अस्पताल में भर्ती हुए थे. नवंबर 2023 को खबरें आई थीं कि उन्हें प्रोस्टेट कैंसर के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. लेकिन उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था. जिस चलते मंगलवार की सुबह खबरें आई कि डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा था. कलकत्ता के अस्पताल में सिंगर ने अंतिम सांसें लीं.

मालूम हो, राशिद खान ने हिंदी फिल्मों के लिए भी काम किया है. 'जब वी मेट', 'माई नेम इज खान' 'राज 3', 'कादंबरी', 'शादी में जरूर आना', 'मंटो' से समेत कई मशहूर फिल्मों के लिए वह गाने गा चुके हैं. आज भी उनका गीत 'आओगे जब तुम ओ साजना' लोगों की जुबां से उतरा नहीं है.

मामा ने राशिद खान को किया था ट्रेंड

राशिद खान को संगीत उनके परिवार से मिला था. शुरुआती ट्रेनिंग उन्हें उनके नाना उस्ताद निस्सार हुसैन खान ने दी थी. उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान रिश्ते में इनके चाचा लगते थे. कहते हैं कि राशिद खान के टेलेंट को सबसे पहले गुलाम मुस्तफा खान ने ही पहचाना था और उन्हें संगीत के लिए प्रेरित किया था. फिर वह म्यूजिक सीखने के बाद मुंबई चले आए. 11 साल की उम्र में राशिद खान ने स्टेज डेब्यू किया था.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next