रामायण के राम और सीता जल्द ही टीवी पर दिखाई देने वाले हैं और इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है. आपको बता दें कि रामायण एक ऐसा सीरियल है जिसको आज भी टीवी पर चलाया जाता है तो भीड़ लग जाती है. जगत के राम और सीता एक बार फिर से टीवी पर दिखाई देने वाले हैं. फैंस एक बार फिर से खुश हैं कि उनको एक बार फिर से राम और सीता टीवी जगत पर दिखाई देने वाले हैं.
आपको बता दें कि अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया लगभग 34 साल बाद अभिनेता निर्देशक प्रदीप गुप्ता के फिल्म के लिए फिर से साथ आए हैं. इस फिल्म का नाम नोटिस रखा गया है.
निर्माता आदित्य प्रताप सिंह रघुवंशी नोटिस को रामायण की आधुनिक व्याख्या के रूप में देखते हैं और इनका मानना है कि गोविल और चिखलिया की सार्वजनिक छवि पर पौराणिक पेशकश हावी रही है. इसलिए उन्होंने अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को इसके लिए चुना है.
आपको बता दें कि इस फिल्म की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है और फिल्म निर्देशक लीड के साथ मुंबई में 12 दिन का कार्यक्रम आयोजित करने वाले हैं. अगले पड़ाव के लिए वह मध्यप्रदेश के सतना गांव जाने वाले हैं.