एप डाउनलोड करें

Lauren Gottlieb Wedding : एक्ट्रेस ने इटली में गुपचुप शादी रचा ली

बॉलीवुड Published by: paliwalwani Updated Sat, 21 Jun 2025 04:31 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Lauren Gottlieb Wedding : रेमो डिसूजा की फिल्म ABCD तो आपने देखी ही होगी। इस फिल्म में नजर आईं एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब तो आपको याद ही होंगी। एक्ट्रेस ने इटली में गुपचुप शादी रचा ली है। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बता दें कि लॉरेन गॉटलिब ने 11 जून को इटली के टस्कनी में एक प्राइवेट सेरेमनी में क्रिश्चियन वेडिंग की है। इससे पहले उन्होंने पिछले साल 2024 में कैरिबियन में अपनी सगाई की अनाउंसमेंट की थी।

एक्ट्रेस ने शादी का किया खुलासा

एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपनी शादी का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि लंदन के रहने वाले वीडियो क्रिएटर टोबियास जोन्स के साथ उन्होंने अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की है। शादी पर बात करते हुए लॉरेन ने कहा, ‘ये मेरे लिए वाकई एक सपने का सच होने जैसा था। सबसे शांत पलों से लेकर सबसे बड़े आश्चर्य तक।’

ABCD एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘जब उन्होंने और टोबियास जोन्स ने शादी के लिए हां कहा। मैं शादी की सुबह सबसे पहले जाग गई। जिस वक्त मैं तैयार हो रही थी, उस वक्त मैं अजीब तरह से चुप थी और फिर… ये वक्त था। जब मैंने टोबियास जोन्स को अपने कस्टम प्रादा टक्स में वेदी पर खड़ा देखा तो मैं खुद से कहती रही कि याद रखो, हर पल। एक भी चीज मत भूलना।

खूबसूरत लगीं एक्ट्रेस, व्हाइट गाउन में 

बता दें कि लॉरेन गॉटलिब ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज के साथ वेडिंग की है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस ने ऑफ शोल्डर डीप कट नेक वाला व्हाइट गाउन पहन रखा है। उनके गाउन पर व्हाइट मोतियों से बारीक कढ़ाई की गई है, जो आउटफिट को खूबसूरत टच दे रही है। लाॅरेन ने मिनिमल मेकअप के साथ नो जूलरी लुक चुना है। बालों को सिंपल बांधा हुआ है और कान में मैचिंग सिंपल ईयर रिंग्स पहने हुए हैं। वहीं टोबियास जोन्स ने ब्लैक एंड व्हाइट टक्सीडो पहना है।

सगाई पिछले साल की थी 

लॉरेन गॉटलिब और टोबियास जोन्स की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में कपल एक-दूसरे के साथ रोमांटिक पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि लॉरेन ने पिछले साल अगस्त, 2024 में टोबियास जोन्स के साथ सगाई की थी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next