एप डाउनलोड करें

Horror Web Series : भूल कर भी अकेले ना देखें ये वेब सीरीज

बॉलीवुड Published by: Paliwalwani Updated Wed, 20 Apr 2022 05:50 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Horror Web Series : लोग जब से ओटीटी की दुनिया से अच्छे से रूबरू हुए हैं, वेब सीरीज से उनका एक खास नाता बन गया है. आपके पसंद की हर वेब सीरीज ओटीटी पर मौजूद है और अगर आप भुतहा यानी हॉरर कंटेंट पसंद करते हैं तो आज हम आपको उन पांच वेब सीरीज के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप अकेले देखने की हिम्मत तो बिल्कुल नहीं कर सकते.

टाइपराइटर

इस सीरीज की कहानी इतनी दिलचस्प है कि आप इसके सभी एपिसोड एक बार में देख डालेंगे. सीरीज की कहानी की बात करें, तो इसमें एक परिवार छुट्टियां बिताने गोवा के विरान जगह पर बनी हवेली ‘बारदेज विला’ में जाता है, जिसका अपना ही भूताहा इतिहास है. 

घूल

राधिका आप्टे स्टारर Ghoul वेब सीरीज Netflix पर देखने के लिए उपलब्ध है. इस सीरीज में राधिका आप्टे एक मिलिट्री ऑफिसर ‘निदा रहीम’ का किरदार निभा रही हैं. ‘घूल’ एक अरबी शब्द है, जिसका मतलब ‘जिन्न’ होता है। इस वेब सीरीज में आपको जिन्न कॉन्सेप्ट पर आधारित कहानी देखने को मिलेगी. कहां देखें- Netflix

परछाई

रस्किन बॉन्ड की हॉरर कहानियों पर बेस्ड वेब सीरीज परछाई को बनाया गया है. इसमें आपको 12 शॉर्ट हॉरर स्टोरीज देखने को मिलेगी. 

भ्रम

यह एक साइको-हॉरर थ्रिलर सीरीज है. इस सीरीज में आपको कल्कि कोचलिन लीड रोल में दिखेंगी. स्ट्रेस दूर करने वह हिल स्टेशन जाती हैं, जहां उन्हें अपने आसपास एक लड़की दिखने लगती है. 

घोस्ट स्टोरीज

इस वेब सीरीज में आपको चार अलग-अलग शॉर्ट स्टोरीज देखने को मिलेगी, जो कि भूतियां कहानियां है. पहली कहानी जोया अख्तर की है, जिसमें जान्हवी कपूर लीड रोल में हैं. इसके बाद अनुराग कश्यप की शॉर्ट हॉरर स्टोरी देखने को मिलेगी. तीसरी कहानी दिबाकर बैनर्जी की है, जो कि जॉम्बी का देसी वर्जन है. आखिरी कहानी करण जौहर की है, जिसमें आपको मृणाल ठाकुर लीड रोल में दिखेंगी. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next