सनी देओल इस वक्त अपनी फिल्म ‘गदर 2’ की सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं। वह इस वक्त अपनी फिल्म के अलावा किसी दूसरे कारण से सुर्खियों में बने हुए हैं। इंटरनेट पर सनी देओल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक फैन पर बुरी तरह भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। वह फैन उनके साथ एक सेल्फी लेना चाहता था।
वीडियो को गगनदीप सिंह नाम के एक शख्स ने पूर्व ट्विटर पर शेयर किया है। जिसमें 65 वर्षीय अभिनेता को चलते हुए देखा जा सकता है। तभी एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आगे आता है और ठीक से फोटो नहीं ले पाता है। उसका सेल्फी लेना अभिनेता को पसंद नहीं आता और वह जोर से चिल्लाकर कहते हैं, “ले न फोटो।” सनी देओल के इस रिएक्शन के बाद उनके सुरक्षाकर्मी फैन से दूर रहने के लिए कहते हैं।
सनी देओल का ये बर्ताव सोशल मीडिया पर यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा है। वह उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं। दरअसल ऐसे लोगों को सेल्फी लेने की उत्सुकता, ऐसी फिल्मी हस्तियों, राजनेताओं, अन्य नेताओं आदि के पैर छूना आदि उन्हें अधिक अहंकारी और घमंडी बना देते हैं।” कुछ ने सनी देओल को जया बच्चन का मेल वर्जन बताया है।
बता दें कि सनी देओल की नई फिल्म ‘गदर 2’ हर दिन बीतने के साथ बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ रही है। 11 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने रिलीज के महज 6 दिनों में 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।
बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की ‘ओएमजी 2’ से कड़ी टक्कर का सामना करने के बावजूद, ‘गदर 2’ लगातार छह दिनों तक 30 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। फिल्म इस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।