एप डाउनलोड करें

Comedy Actor टीकू तल्सानिया की बेटी है इतनी खूबसूरत, वरुण-करीना संग कर चुकी है काम

बॉलीवुड Published by: Pushplata Updated Fri, 22 Jul 2022 09:50 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अभिनेता टीकू तल्सानिया एक समय हिंदी सिनेमा का जाना माना नाम रहे हैं. टीकू ने 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया. अभिनेता अब भी अभिनय से जुड़े हुए है. बता दें कि टीकू ने कई टीवी धारावाहिकों में भी काम किया है. लोग उन्हें नाम से न जाने लेकिन सिनेमा प्रेमी उनका चेहरा देखकर उन्हें पहचान जाते हैं.

गौरतलब है कि टीकू ने बॉलीवुड की ढेरों फिल्मों में छोटे मोटे रोल किए. अधिकतर वे हंसाने गुदगुदाने वाले किरदार में नजर आए हैं. अभिनेता ने बॉलीवुड में 200 से ज्यादा फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है. अब पहले की तुलना में उनका काम कम हो गया है लेकिन अब उनकी बेटी भी अभिनय की दुनिया में आ चुकी है. 68 वर्षीय टीकू साल 1984 से अभिनय की दुनिया में सक्रिय है. अभिनेता की पत्नी का नाम दीप्ति तल्सानिया है. शादी के बाद दोनों एक बेटी के माता-पिता बने. कपल की बेटी का नाम शिखा तल्सानिया है जो कि बॉलीवुड अदाकारा बन चुकी हैं. सोशल मीडिया पर भी शिखा काफी सक्रिय और लोकप्रिय है.

बता दें कि टीकू की बेटी एक दशक से ज्यादा समय से अभिनय कर रही हैं. उनकी शुरुआत साल 2009 में आई फिल्म ‘वेकअप सिड’ से हुई थी. वे बॉलीवुड में काम करने के साथ ही थिएटर करती हैं और उन्होंने थेस्पो फेस्टिवल में भी भाग लिया हुआ है. सोशल मीडिया पर अक्सर शिखा अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती है.

शिखा ने अपनी पहचान अपने दम पर बनाई है. शिखा को देखकर लोग यह भी कहते है कि वे अपने पिता टीकू तल्सानिया पर गई है. वहीं वे अपने पिता की तरह ही काफी टैलेंटेड है. शिखा ने अपने एक दशक लंबे करियर में कई फिल्मों में काम किया है. उन्हें करीना कपूर खान, सोनम कपूर और स्वरा भास्कर जैसी अभिनेत्रियों के साथ फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में भी देखा गया है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी.

शिखा ने ‘वीरे दी वेडिंग’ और ‘वेकअप सिड’ के अलावा मिडनाइट्स चिल्ड्रेन, माय फ्रेंड पिंटो सहित और भी कई फिल्मों में काम किया है. शिखा ने वरुण धवन, जॉनी लीवर, सारा अली खान, राजपाल यादव और परेश रावल अभिनीत फिल्म ‘कुली नंबर वन’ में भी काम किया है. यह फिल्म दिसंबर 2020 में रिलीज हुई थी.

एक अभिनेत्री के अलावा शिखा बतौर प्रोड्यूसर और लाइन प्रोड्यूसर हैं. वे टॉक शो भी होस्ट कर चुकी हैं. इसके अलावा इंडस्ट्री में शिखा ने पोस्ट प्रोडक्शन मैनेजर के रुप में भी काम किया है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next