एप डाउनलोड करें

CID Actor: एक्टिंग छोड़ कॉलेज में प्रोफेसर बन गए हैं CID के ये मशहूर एक्टर, अब इतना बदल गया है लुक

बॉलीवुड Published by: Pushplata Updated Mon, 10 Feb 2025 11:52 AM
विज्ञापन
CID Actor: एक्टिंग छोड़ कॉलेज में प्रोफेसर बन गए हैं CID के ये मशहूर एक्टर, अब इतना बदल गया है लुक
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

CID TV Show: सोनी टीवी का शो सीआईडी लोगों के पसंदीदा शो में से एक रहा है, जिसे लोगों ने बहुत प्यार दिया। यह शो 1998 में शुरू हुआ था और 20 साल तक छोटे पर्दे पर राज करने के बाद एक दिन शो अचानक बंद हो गया। फिर 6 साल बाद इस शो ने फिर से दस्तक दी। ये शो ही नहीं, बल्कि इसके कलाकारों ने भी लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई। फिर चाहें वो एसीपी प्रद्युमन हों या अभिजीत, दया, फ्रेडरिक्स।

इसके साथ ही इसमें एक और इंस्पेक्टर था विवेक। विवेक सीआईडी के दूसरे सीजन में दिखाई नहीं दे रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं। अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि विवेक अब कहां हैं।

अब कहां हैं विवेक मशरू?

सीआईडी में ऑफिसर विवेक का किरदार निभाने वाले एक्टर का असल नाम विवेक मशरू है। उन्होंने कई सालों तक इस शो में काम किया और लोगों को एंटरटेन किया। विवेक ने साल 2012 में ही एक्टिंग से दूरी बना ली, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वहां अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करते रहते हैं। विवेक अभी कर्नाटक में हैं और वह वहां CMR यूनिवर्सिटी के DCCC (डिपार्टमेंट ऑफ कॉमन कोर करिकुलम) में प्रोफेसर हैं।

विवेक मशरू के पास हैं कई डिग्री

विवेक मशरू ने सिंगापुर से इंटरनेशनल बिजनेस में मास्टर डिग्री की हुई है। इसके बाद उन्होंने साल 2021 में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा किया टाटा साइंस में वो भी यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास से और अब वह एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन है, प्रोफेसर हैं और साथ ही रालेकॉन कंपनी के प्रेजिडेंट हैं। बता दें कि विवेक मशरू इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं और वह अपने दोस्तों-परिवार वालों के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं। वहां इनके 40 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।

दिसंबर में शुरू हुआ दूसरा सीजन

बता दें कि 21 दिसम्बर, 2024 से चैनल पर शनिवार और रविवार रात 10 बजे सीआईडी का दूसरा सीजन आया, जिसमें एक बार फिर पुराने किरदार आदित्य श्रीवास्तव (अभिजीत), शिवाजी साटम (एसीपी प्रद्युमन), दयानंद शेट्टी (दया) नजर आए।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next