एप डाउनलोड करें

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के साथ बदसलूकी: सोनू निगम पर छात्रों ने फेंकी बोतलें और पत्थर?, सिंगर ने बताया कॉन्सर्ट के दौरान क्या हुआ

बॉलीवुड Published by: PALIWALWANI Updated Wed, 26 Mar 2025 11:03 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Sonu Nigam: बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। वो बीते दिनके टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के इंजीफेस्ट 2025 में लाइव कॉन्सर्ट के लिए पहुंचे थे। इसे रविवार को आयोजित किया गया था। सोनू निगम को लेकर खबर सामने आई कि जब वो स्टेज पर गाना गा रहे थे तो उस वक्त भीड़ में कुछ लोगों ने स्टेज पर पत्थर और बोतलें फेंकी। इसके बाद उन्हें शो को बीच में ही रोकना पड़ा। इस मामले को लेकर अब सिंगर ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने बताया कि उस रात शो के दौरान उनके साथ क्या हुआ था। चलिए बताते हैं।

दरअसल, जब खबर सामने आई कि लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सोनू निगम पर पत्थर और बोतलें फेंकी गई तो इस पर सिंगर की ओर से पहली प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर कॉन्सर्ट को लेकर पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि जैसा मीडिया में बताया गया है असल में वैसा कुछ नहीं हुआ था। सोनू निगम पोस्ट में लिखते हैं, ‘डीटीयू में पत्थर या बोतलें फेंकने जैसा कुछ नहीं हुआ, जैसा कि कुछ मीडिया में बताया गया है। स्टेज पर किसी ने एक वेप फेंका, जो सुभांकर की छाती पर लगा और तभी मुझे इसके बारे में बताया गया। मैंने शो रोक दिया और कॉलेज के लोगों से अनुरोध किया और उन्हें याद दिलाया कि अगर ऐसा कुछ दोबारा हुआ तो शो को अचानक रोकना पड़ेगा। इसके बाद स्टेज पर केवल एक चीज फेंकी गई, वह थी पूकी बैंड। जो वास्तव में पूकी था।’

क्या था पत्थर और बोतलें फेकने वाला मामला?

अगर बात की जाए तो सोनू निगम पर पत्थर और बोतलें फेंकने के मामले पर डिटेल में बात की जाए तो सिंगर के रिएक्शन से पहले खबर सामने आई थी कि जब वो डीटीयू में परफॉर्मेंस के लिए गए तो वहां पर एक लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स की भीड़ इकट्ठा थी। बताया गया कि अचानक से भीड़ ने सोनू निगम पर पत्थर और बोतलें फेंकी गई। इसके बाद उन्होंने गाना गाना बंद कर दिया। सिंगर ने ऐसी हरकतें ना करने की गुजारिश की थी। सोनू निगम ने गुजारिश करते हुए कहा था, ‘मैं आपके लिए यहां आया हूं ताकि हम सब मिलकर अच्छा समय बिता सकें। मैं आपको मजे करने से नहीं रोक रहा, लेकिन कृपया ऐसा ना करें।’ सोनू ने ये भी कहा था कि भीड़ की इस हरकत से उनकी टीम के सदस्यों को चोट लग रही थी। उनकी लाइव परफॉर्मेंस का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें उनके चेहरे पर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं देखी गई।

बहरहाल, आपको बता दें कि सोनू निगम से पहले भी कई सेलेब्स हैं, जो ऐसी घटनाओं का शिकार हो चुके हैं। इसमें अमेरिकी गायिका बिली इलिश, रैपर कार्डी बी से लेकर भारतीय गायिका सुनिधि चौहान और गायक करण औजला जैसी कई मशहूर हस्तियां शामिल हैं, जो इस लापरवाही का शिकार बन चुकी हैं। सोनू निगम को लेकर कोई पहली बार ऐसी खबर सामने नहीं आई है। बल्कि पहले भी वो इसका शिकार हो चुके हैं, जिसकी उन्होंने काफी निंदा भी की थी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next