एप डाउनलोड करें

10 मिनट की दूरी, फिर भी बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी अब तक नहीं जा पाईं धर्मेंद्र के घर?, बेटियों को लगे थे 34 साल!

बॉलीवुड Published by: Pushplata Updated Tue, 22 Oct 2024 11:02 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Bollywood : बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली एक्ट्रेस हेमा मालिनी गुजरे जमाने की उन अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार रहीं, जिन्होंने पर्दे पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। एक्ट्रेस आज भले ही पर्दे पर कम नजर आती हैं मगर एक समय था जब उनके नाम का सिक्का चला करता था। उनकी फैन फॉलोइंग आज भी इतनी है कि लोग एक्ट्रेस की झलक पाने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। फिल्मों के साथ ही हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के प्यार के किस्से भी खूब रहे हैं। दोनों की पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में रही है। धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी करने के लिए धर्म बदल लिया था क्योंकि वो पहले से ही शादीशुदा और चार बच्चों के पिता थे। लेकिन, एक्ट्रेस धर्मेंद्र से शादी के बाद कभी भी अपने ससुराल हीं गईं। जबकि दोनों के बीच दूरी महज 10 मिनट की है। चलिए बताते हैं इस किस्से के बारे में।

दरअसल, हेमा मालिनी से जुड़े उस किस्से के बारे में बता रहे हैं, जो कि अब तक ससुराल ना जाने का है। वहीं, एक्ट्रेस की दोनों बेटियों को भी 10 मिनट की दूरी तय करने में 34 साल का वक्त लग गया था। इस बात का जिक्र राम कमल मुखर्जी की बुक ‘हेमा मालिनी : बेयॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में किया गया है। किताब में इसकी वजह को लेकर लिखा गया है कि वो धर्मेंद्र की पहली वाइफ प्रकाश कौर और उनकी फैमिली को किसी भी तरीके से परेशान नहीं करन चाहती हैं।

इस किताब के अनुसार, हेमा मालिनी ने शादी के बाद से अब तक धर्मेंद्र के घर में कदम नहीं रखा है। शुरुआत से लेकर उनका इरादा साफ था कि वो घर्मेंद्र के पहले परिवार में किसी भी तरह की परेशानी पैदा नहीं करना चाहती हैं। हालांकि, शादी से पहले एक्ट्रेस धर्मेंद्र की पहली वाइफ प्रकाश कौर से कई इवेंट में मिली हैं। मगर, शादी के बाद दोनों एक-दूसरे के सामने नहीं आई हैं। किताब में लिखा गया है कि हेमा मालिनी कहती हैं कि उनकी बेटियों के लिए धर्मेंद्र ने जो किया है वो इससे काफी खुश हैं। हेमा मालिनी कहती हैं कि वो धर्मेंद्र के परिवार का सम्मान करती हैं।

बेटियों को लगे थे 34 साल

वहीं, हेमा मालिनी की बेटी को पिता धर्मेंद्र के घर जाने में 34 साल लगे थे। दरअसल, बात ऐसी रही थी कि जब धर्मेंद्र के भाई और अभय देओल के पिता अजीत सिंह देओल बहुत ज्यादा बीमार थे। वो बिस्तर पर थे। ऐसे में ईशा अपने चाचा को देखना चाहती थीं। इसी किताब में ईशा के हवाले से लिखा गया है कि वो चाचा से मिलना चाहती थीं। वो उन्हें अपनी तरफ से सम्मान देना चाहती थीं। वो उन्हें और अहाना को बहुत चाहते थे और वो भी अभय के काफी क्लोज हैं।

आपको बता दें कि ईशा देओल भाई सनी, बॉबी और अभय देओल के बेहद ही क्लोज हैं। उनके साथ क्लोज बॉन्डिंग भी दिखी है। ‘गदर 2’ की रिलीज के दौरान ईशा देओल भाई को सपोर्ट करने के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंची थीं। वहीं, हेमा मालिनी ने भी एक्टर की जमकर तारीफ की थी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next