एप डाउनलोड करें

पालीवाल समाज बिजनोल की श्रीमती जमनाबाई जोशी का निधन : आत्मीय श्रद्वाजंलि

बिजनोल Published by: Paliwalwani Updated Fri, 20 Nov 2020 11:03 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बिजनोल । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी बिजनोल के वरिष्ठ समाजसेवी गोवर्धनलालजी जोशी बिजनोल की धर्मपत्नी श्रीमती जमनाबाई जोशी का दिनांक 19 नवंबर 2020 को बिजनोल में निधन हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा निज निवास बिजनोल जिला राजसमंद, राज. से प्रस्थान कर मुक्तिधाम पर दाह संस्कार किया गया। आप श्री कुंतेश्वर जोशी की पूजनीय माताजी थी एवम् सर्वश्री लक्ष्मीनारायण बागोरा, हुकमचंद बागोरा एवं हेमंत बागोरा इंदौर (गांव खटामला) की बहन थी। उक्त जानकारी मंग्लेश सुखदेव जोशी ने पालीवाल वाणी को दी।

● श्रद्वाजंलि : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती जमनाबाई जोशी को पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी नाथद्वारा अध्यक्ष नरोत्तम जोशी, पालीवाल ब्राह्मण समाज नाथद्वारा अध्यक्ष गिरीश पालीवाल (विद्रोही), पालीवाल वाणी समाचार पत्र, मामादेव जिर्णोद्ववार समिति बिजनोल, संस्था दवे ग्रुप, इंदौर मेरी पहचान, श्रीजी प्रेस क्लब, सहित विभिन्न संगठनों ने विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Narendra Paliwal-Nanalal Joshi...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next