एप डाउनलोड करें

श्री चारभुजानाथ मंदिर में हुआ प्रभु का विशेष श्रृंगार : चेतना जोशी सम्मानित

बिजनोल Published by: Paliwalwani Updated Thu, 03 Aug 2023 01:01 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बिजनोल :

पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के वरिष्ठ समाजसेवी परिवार की ओर से अधिक मास सावन सुदी, एकादशी दिनांक 29 जुलाई 2023 को श्री चारभुजानाथ मंदिर बिजनोल पर प्रभु को विशेष श्रृंगार जोशी परिवार द्वारा धराया गया. सायंकाल भव्य आरती के दौरान श्रद्वालुजनों ने जयकारों के साथ चौतरफा वार्तारण भक्तिमय बना दिया. कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासियों ने भक्तिमय होकर उत्साह पूर्वक भाग लिया. 

जोशी परिवार की ओर से सर्वश्री नानालाल जोशी, प्रेमशंकर जोशी, श्री छगनलाल जी जोशी, कुंतेश्वर जोशी एवं जोशी परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती पश्चात् प्रसाद वितरण किया गया. इस अवसर पर इंदौर से चारभुजा पैदल यात्री संघ का जत्था 40 जनों के साथ बिजनोल पहुंचा वहां बिजनोल की बिटिया और इंदौर निवासी चेतना गौरीशंकर जोशी तिवारी के साथ श्री चारभुजा दर्शन का लाभ लिया. 

इस मौके पर सर्वश्री डालचंद जोशी, मोतीलाल जोशी, मगन जोशी, बाबूलाल जोशी, नानालाल जोशी सहित राधा कृष्ण जी जोशी परिजनों ने ओपरना पहनाकर चेतना जोशी का स्वागत कर सम्मानित किया. श्री मामा देव जी जिर्णोद्ववार समिति की ओर से श्री नानालाल जोशी एवं श्री अमित जोशी ने भी स्वागत कर सम्मानित किया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next