एप डाउनलोड करें

बिजनोल में रहेगी महोत्सव की धूम : चराणा श्याम मंदिर एवं मामा देव दरबार में जागरण का आयोजन

बिजनोल Published by: Nanalal Joshi-Amit Paliwal Updated Tue, 07 Sep 2021 09:01 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बिजनोल. पालीवाल ब्राह्मण समाज की बस्ती बिजनोल में श्री मामादेवजी भक्तजनों की ओर से तीज त्यौहार पर बिजनोल गांव में विभिन्न आयोजन आयोजित होगे. पालीवाल समाज के युवा श्री अमित पालीवाल, मामादेव जी के भोपाजी नानालाल जी जोशी ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बिजनोल में विराजमान आराध्य प्रभु श्री मामा देव जी मंदिर के वार्षिक जागरण भादवा सुदी छठ रविवार दिनांक 12 सितंबर 2021 कोविड-19 का पालना करते हुए संपन्न होंगे. अतः समस्त धर्मप्रेमी सजज्नो से अनुरोध है कि दर्शन लाभ लेकर अपनी मनोकामना पूर्ण करें.

●  श्री चराणा श्याम मंदिर : श्री चराणा श्याम मंदिर के भोपाजी श्री नानालाल जी गुर्जर ने पालीवाल वाणी को बताते हुए कहा कि समस्त श्रद्वांलुजनों को सूचित किया जाता है कि श्री चराणा श्याम मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर श्री चराणा श्याम मंदिर परिसर में वार्षिक जागरण भादवा सुदी चौथ गणेश चतुर्थी शुक्रवार दिनांक 10 सितंबर 2021 को कोविड-19 की पालना करते हुए संपन्न होंगे. यह जानकारी श्री भेरुलाल जी गुर्जर ने पालीवाल वाणी प्रतिनिधि नानालाल जोशी को दी. अतः समस्त धर्मप्रेमी जनता से अनुरोध किया जाता है कि अपनी हर मनोकामना पूर्ण करने के लिए दर्शन लाभ के लिए अवश्य पधारे. 

धन्यवाद, निवेदक - श्री भेरुलाल जी गुर्जर

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. Nanalal Joshi-Amit Paliwal...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next