एप डाउनलोड करें

भोपाल में तीन नाटकों से सजा होगा विक्रमोत्सव-2021

भोपाल Published by: Ayush paliwal Updated Sat, 18 Dec 2021 01:22 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल : भारत उत्कर्ष और नव जागरण पर एकाग्र तीन दिवसीय विक्रमोत्सव-2021 का आयोजन भोपाल में 20 दिसम्बर 2021 से किया जा रहा है। इस अवसर पर विक्रमादित्य पर केन्द्रित तीन नाटकों का प्रतिदिन प्रदर्शन सायं 7 : 00 बजे से किया जाएगा। विक्रमोत्सव-2021 में संस्कृति, पर्यटन एवं आध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर मुख्य अतिथि होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। यह आयोजन मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय, भोपाल में होगा। महाराजा विक्रमादित्य शोध पीठ के निदेशक श्री श्रीराम तिवारी ने बताया कि विक्रमोत्सव-2021 के प्रथम दिवस संजय मालवीय के निर्देशन में तैयार किया गया महानाट्य "सम्राट विक्रमादित्य'' की प्रस्तुति होगी। यह नाट्य प्रस्तुति परम्परागत एवं डिजिटल के साथ होगी जो कला रसिकों को एक नए अनुभव से परिचय कराएगी। विक्रमोत्सव-2021 की द्वितीय नाट्य प्रस्तुति "खेल माच का राजा विक्रम'' होगा। पं. ओमप्रकाश शर्मा के निर्देशन में प्रस्तुत यह नाटक मालवा की लोक परम्परा माच पर आधारित है। विक्रमोत्सव-2021 की तीसरी एवं अंतिम प्रस्तुति "वारतां विक्रमाजीत दी'' होगी। सुपरिचित नाट्य निर्देशक श्री राजीव सिंह के निर्देशन में यह नाटक पंजाबी लोक संगीत पर आधारित लोक कथा पर केन्द्रित है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next