एप डाउनलोड करें

आज का राशिफल : 18 दिसंबर 2021 - दिन आपके लिए खर्चा भरा रहेगा, सलाह लेकर ही निवेश करने में फायदा होगा

ज्योतिषी Published by: Paliwalwani Updated Sat, 18 Dec 2021 12:45 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मेष राशि : दैनिक राशिफल

आज आपको अपने व्यापार में शालीनता देखने को मिलेगी, जिसके कारण आप अपनी मीठी मीठी बातों से अपने जीवनसाथी अथवा अपने परिवार के सदस्यों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। यदि आज आप कार्य क्षेत्र में भी कुछ परिवर्तन करने की सोच रहे हैं, तो भविष्य में वह आपके लिए लाभदायक साबित होंगे, लेकिन आज आपकी किसी नई संपत्ति की इच्छा पर विराम लग सकता है, उसमे कुछ विलंब होगा। संतान को साथ आज आप किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का प्लान बनाएंगे, लेकिन आपको उसमें वाहन सावधानी पूर्वक चलाना होगा, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय बना हुआ है।

वृषभ राशि : दैनिक राशिफल

आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहेगा। आज आपको अपने खर्चो का एक बजट बनाकर चलना होगा, तभी आप अपने धन का सही उपयोग कर सकेंगे। यदि आज आप किसी से धन उधार लेने की सोच रहे हैं, तो अभी कुछ समय के लिए रुक जाए क्योंकि उसे उतार पाना मुश्किल होगा। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे, जिन्हें परिवार के सदस्य द्वारा मंजूरी दी जा सकती है। विद्यार्थियों को आज यदि किसी परीक्षा के लिए आवेदन करना है, तो वह कर सकते है।

मिथुन राशि : दैनिक राशिफल

आज का दिन आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती के लिए होगा। आज यदि आप अपने धन को शेयर बाजार आदि जैसी जगहों का निवेश करेंगे, तो आपको भविष्य में दोगुना होकर मिलेगा, लेकिन आज आपको अपने भाई बहनों से सलाह लेकर ही निवेश करने में फायदा होगा। व्यापार में भी आज आपको लाभ मिलने के कारण आप प्रसन्न रहेंगे। आज आपके परिवार के वाद विवाद होने के कारण थोड़ा परेशान रहेगे, लेकिन सायंकाल तक आपके पिताजी की मदद से वह समाप्त हो जाएगा।

कर्क राशि : दैनिक राशिफल

आज का दिन आपके करियर में मनचाही सफलता दिलाने वाला रहेगा, जो लोग रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहे हैं, उनको भी आज कुछ बेहतर अवसर प्राप्त होंगे, जिसके कारण आपकै इस चिंता से मुक्ति मिलेगी व अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी, लेकिन जो लोग किसी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनको आज कोई ऑफर मिल सकता है, लेकिन अभी पुरानी में ही टिके रहना बेहतर होगा। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को आज कोई विशेष उपलब्धि प्राप्त हो सकती है।

सिंह राशि : दैनिक राशिफल

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज कार्यक्षेत्र में आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, जिनके कारण आप परेशान रहेंगे, लेकिन आज आप अपने किसी बिजनेस पार्टनर की मदद से समस्याओं का समाधान खोजने में सफल रहेंगे। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आज आपका अपने किसी परिजन की बात को सुनकर मन दुखी होगा। परिवार में आज किसी मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है। आज आपको व्यापार संबंधी यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।

कन्या राशि : दैनिक राशिफल

आज का दिन आपको अपने स्वास्थ्य में लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतनी है। यदि आपको कोई कष्ट हो, तो उसके लिए डॉक्टरी सलाह अवश्य लें, नहीं तो भविष्य में वह कोई बड़ी बीमारी का रूप ले सकता है और अपने खान-पान पर नियंत्रण बरतें व योग और व्यायाम करके भी शारीरिक कष्टों से मुक्ति पा सकते हैं। आज नौकरी कर रहे जातकों को कार्यालय में उनकी मनपसंद कार्य सौंपा जा सकता है, जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे। सायंकाल के समय आज आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं।

तुला राशि : दैनिक राशिफल

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज कार्यक्षेत्र में आपको कोई ऐसा कार्य सौंपा जा सकता है, जिसमें आपको अपने सहयोगियों के साथ की आवश्यकता होगी और उसे पाकर आप सायंकाल तक अपने कार्य को समाप्त करने में सफल रहेगे। जीवनसाथी को आज आप किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर लेकर जा सकते हैं, फिर भी साले व बहनोई को आज कुछ धन उधार दिया, तो आपके रिश्तों में दरार पड़ सकती है, इसलिए सावधानी बरतें। सायंकाल के समय आज आपको कुछ मौसमी बीमारी अपनी चपेट में ले सकती हैं।

वृश्चिक राशि : दैनिक राशिफल

आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में कुछ परेशानियों भरा रहेगा, क्योंकि आज आपके शत्रु आपके ऊपर हावी होने की पूरी कोशिश कर सकते हैं, लेकिन आपने परास्त करके आगे बढ़ने की कोशिश करनी होगी, नहीं तो आपके व्यापार की गति पर विराम लगा सकते है और नौकरी करे जातकों भी आज अपने कार्य क्षेत्र में लोगों से काम से काम रखेंगे, तो यह आपके लिए अच्छा होगा। यदि आपने किसी की बात मानकर किसी कार्य को किया, तो वह आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकता है। आज आपको अपने गुरुजनों का भरपूर साथ मिलेगा।

धनु राशि : दैनिक राशिफल

आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है, जो लोग आज अपने साथी को कहीं बाहर घुमाने फिराने लेकर गए है, वह उनके लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं, जिसके कारण प्रसंता बनी रहेगी। आज आपको अपने परिवार के किसी भी सदस्य से समय पर मदद न मिलने के कारण आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा, लेकिन फिर भी आप किसी से कुछ नहीं कहेंगे। यदि आपके ऊपर कुछ कर्ज था, तो आज आप सुधारने में सफल रहेंगे, जिसके कारण आप अपने आपको रिलैक्स महसूस करेंगे। संतान को आज अच्छे सामाजिक कार्य करते देख आपके मन में प्रसन्नता होगी।

मकर राशि : दैनिक राशिफल

आज का दिन आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहेगा। आज आप अपने माता-पिता व जीवनसाथी से किसी नए वाहन को खरीदने पर विचार विमर्श कर सकते हैं, जिसके लिए आपको मंजूरी भी मिल सकती है। सायंकाल का समय आज आपको अपने मित्रों के साथ घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी, जो आपके व्यापार के लिए लाभदायक होगी। आज आप अपनी ससुराल में किसी जन्मदिन आदि में सम्मिलित हो सकते हैं। आज आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जिन प्रयासों को करेंगे, उनमें आप सफलता अवश्य हासिल करेंगे।

कुंभ राशि : दैनिक राशिफल

आज का दिन आपको जल्दबाजी में किसी भी कार्य को करने से बचना होगा व आज यदि आपको अपने परिवार अथवा घर व्यवसाय आदि में किसी भी निर्णय को लेना पड़े,तो जल्दबाजी में बिल्कुल ना ले, नहीं तो भविष्य में वह आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकता है यदि आवेश में आकर लेगे, तो वह भी आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। आज आपकी अपने जीवनसाथी से यदि कोई अनबन चल रही थी, तो उन्हे मनाने की पूरी कोशिश करें। सायंकाल के समय आज आपनी संतान कहीं बाहर घुमाने लेकर जा सकते हैं।

मीन राशि : दैनिक राशिफल

आज का दिन आपके लिए सामाजिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। समाज में आज आपको मान सम्मान प्राप्त होगा, लेकिन नौकरीपेशा लोगों को धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है, जिसके कारण वह थोड़ा परेशान रहेंगे व किसी से उधार भी लेंगे, लेकिन आज आपको वह भी आसानी से मिल जाएगा। आज अपने लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए किसी परिजन से मदद मांग सकते हैं। सायंकाल के समय आज आप अपनी संतान की शिक्षा से संबंधित किसी यात्रा पर जा सकते हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next